Uttar Pradesh

अलीगढ़ समाचार: करवाचौथ का तोड़ा व्रत और अगली सुबह हो गईं फरार, अलीगढ़ में 12 लुटेरी दुल्हनों ने बनाया परिवार वालों को शिकार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बड़ा धोखा सामने आया है. यहां बिहार से लाई गई 12 युवतियों की शादी अलीगढ़ जिले के 12 युवकों से कराई गई थी. इन लुटेरी दुल्हनों ने पहले तो करवाचौथ की रात पूजा की और बाद में घर में रखे जेवर और नकदी लेकर चंपत हो गईं.

इन युवतियों ने 9 से 10 अक्टूबर के बीच अलग-अलग युवकों से शादी की थी. सोची-समझी योजना के तहत सभी दुल्हनों ने करवाचौथ के दिन ससुरालियों द्वारा दिए गए जेवर पहने थे. सभी लुटेरी दुल्हनों ने करवाचौथ का व्रत रखा और रात को चांद देखकर पूजा भी की, जिससे किसी को शक नहीं हुआ कि वे लुटेरी हैं।

अब तक 4 लोगों ने लुटेरी दुल्हनों के खिलाफ शिकायत दी है, लेकिन बाकी 8 लोग अभी तक सामने नहीं आए हैं. पुलिस इनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अनुसार, इन लुटेरी दुल्हनों ने करीब 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. सभी की तलाश जारी है और इसके लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं।

इन लोगों ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

अलीगढ़ शहर के थाना सासनी गेट निवासी निहाल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे प्रतीक की पत्नी 4 लाख रुपये नकद और छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात लेकर गई है. थाना इगलास के मोहल्ला कैलाश नगर के वीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे प्रेमवीर की दुल्हन दो लाख रुपये के जेवरात लेकर गायब हो गई. इगलास क्षेत्र के गांव भौंरा गौरवा के प्रवीन उर्फ कालू और रनवीर उर्फ नैहना ने भी दो-दो लाख रुपये के जेवरात ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस कर रही है पूछताछ

फिलहाल, पुलिस अब 8 अन्य परिवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इगलास कस्बा निवासी दलाल मुकेश की पत्नी से पूछताछ की जा रही है, जो बिहार की रहने वाली है. उससे भागी लुटेरी दुल्हनों के पते, मोबाइल नंबर और ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और उसी आधार पर एक टीम बिहार भेजी जाएगी, तो वहीं बिचौलिये की भी तलाश जारी है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

authorimg

Scroll to Top