Last Updated:July 20, 2025, 00:48 ISTAMU News : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार विवादों में है. यूनिवर्सिटी के कर्मचारी नेता ने संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तिलक लगाकर कार्यालय आने पर निशाना बनाये जाने का आरोप है.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीअलीगढ़. यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों के घेरे में है. विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा ने संस्थान पर धार्मिक भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा का आरोप है कि उन्हें तिलक लगाकर कार्यालय आने पर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान की ओर से बार-बार उनके तिलक को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. शर्मा के मुताबिक, खान ने टिप्पणी करी कि “तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? सात महीने से काम नहीं कर रहे हो, तिलक लगाकर दफ्तर क्यों आते हो?”
जानें क्या है मांग?आशीष शर्मा ने स्पष्ट किया कि वे अपने सभी दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और उनके कार्य को लेकर आज तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं हुई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वेतनवृद्धि और पदोन्नति जैसी प्रशासनिक प्रक्रियाओं में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके विभाग में बाहरी व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि अन्य अधिकारियों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा. शर्मा ने कहा कि पहले लोग सांसद सतीश गौतम के बयानों को राजनीति करार देते थे, लेकिन अब वे खुद उस भेदभाव को झेल रहे हैं. शर्मा ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से औपचारिक शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने निष्पक्ष जांच और धार्मिक स्वतंत्रता के साथ काम करने के अधिकार की मांग की है.
Location :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshAMU में तिलक लगाने पर ताने, हिंदू कर्मचारी ने लगाया भेदभाव का आरोप, हंगामा