Uttar Pradesh

Aligarh News: अलीगढ़ में जल्द बनेगा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, बुुजुर्गों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं 



वसीम अहमद/अलीगढ़. बुजुर्गों के लिए अलीगढ़ में जल्द ही सीनियर सिटीजन केयर सेंटर बनने जा रहा है. बुजुर्गों के आराम और सुविधा के लिए अलीगढ़ नगर निगम की ओर से बनाया जाएगा. सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में बुजुर्गों के बैठने, आराम करने, नाश्ता, मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य जैसी अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

प्रदेश सरकार के आदेश पर अलीगढ़ नगर निगम शहर में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण कराने की तैयारी में है. जिसमें सीनियर सिटीजन को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद नगर निगम ने सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण कराने की जुगत में लग गया है.

बुजुर्गों के लिए होंगी ये सुविधाएं

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पूरे प्रदेश में अलीगढ़ सहित 17 नगर निगमों में निर्माण की तैयारी की जा रही है. अलीगढ़ में भी इसके लिए जमीन की तलाश शुरू हो चुकी है. जल्द ही इस केयर सेंटर का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बुजुर्गों के लिए बैठने से लेकर आराम करने, नाश्ता करने,और मनोरंजन के साथ-साथ उपचार जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी. करीब 25 लाख रुपए का खर्चे का अनुमान है, जिससे इसको तैयार किया जाएगा. सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में सारी सुविधाएं फ्री होंगी. जिसमें स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, Latest hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 14:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट जा रहा राम मंदिर ट्रस्ट, सूबत और साक्ष्य की करेगा मांग, बन रहे संग्रहालय में रखा जाएगा दस्तावेज

Last Updated:December 14, 2025, 12:35 ISTAyodhya Latest News: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों…

Scroll to Top