वसीम अहमद/अलीगढ़. मानसून के दस्तक देते ही अलीगढ़ के थाना बारला इलाके के गाँव पिंपरी के एक तालाब से एक मगरमछ निकल कर गांव मे बनी एक नलकूप की कुण्डी मे आ गया. जिससे पूरे गाँव मे हड़कम मच गया. लोग भयभीत होकर घबरा गए, गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब किसान अपने खेतों में पानी लगाने के लिए नलकूप पर गए.जहां कुंडी में मगरमच्छ को देखकर उल्टे पांव गांव में पहुंचकर घटना से लोगों को अवगत कराया, जिसके बाद गांव मैं हड़कंप मच गया. गांव के ही बहुत लोग मगरमच्छ को देखने के लिए भी पहुंच गए. गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना देकर वन विभाग की टीम को बुलवाया जिसके बाद 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया.तालाब में हैं दो मगरमच्छगांव के स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि गांव के तालाब में दो मगरमच्छ है एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया है. एक मगरमच्छ तालाब में ही है जिससे गांव के लोगों को हर समय खतरा बना रहता है. यह मगरमच्छ रात के समय तालाब से बाहर निकल कर आता था और सुबह के समय वापस तालाब में चला जाता था. वन विभाग के अधिकारियों को तालाब में रहने वाले दूसरे मगरमच्छ को भी पकड़ना चाहिए. पूर्व में भी इस गांव में तालाब से मगरमच्छ निकल चुके हैं. 2 साल पूर्व भी 5 फुट लंबा एक मगरमच्छ इसी तालाब से निकला था जो वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़कर ले जाया गया था. हमने वन विभाग के कर्मचारियों से मांग की है कि वह तालाब में बचे मगरमच्छ को भी निकालकर गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करें..FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 21:08 IST



Source link