अलीगढ़. अब शहर के ताला उद्योग को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. जीआई टैग (GI TAG) मिलने से ताला कारोबारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. केंद्र, राज्य सरकार और नाबार्ड के स्तर से 31 मार्च को प्रदेश के जीआई टैग में शामिल 11 कृषि और औद्योगिक उत्पादों (Industrial Products) की सूची में अलीगढ़ के ताले को भी शामिल किया गया है. दरअसल, जीआई टैग (Geographical Indication) मिलने के बाद बाजार में नकली उत्पादों को रोकने में मदद मिलेगी. कोई भी व्यक्ति अलीगढ़ के अलावा अन्य किसी जिले में ताला तैयार कर उसे अलीगढ़ के ताले के नाम से बेचेगा, तो उसे अपराध माना जाएगा.अलीगढ़ ताला उद्योग के साथ हार्डवेयर और आर्टवेयर के कारोबार का केंद्र है. अलीगढ़ में ताला निर्माण कुटीर उद्योग बन गया है. यहां करीब पांच हजार से ज्यादा इकाइयां है. 40,000 करोड़ का सालाना कारोबार है. पहले पीतल के ताले बनते थे, अब स्टील के ताले बनाए जा रहे हैं. अलीगढ़ से विदेशों में ताले का एक्सपोर्ट होता है.
ताला अलीगढ़ की पहचान है और इसी पहचान को GI टैग नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. ताला कारोबारी हर्ष गुप्ता ने बताया कि आजादी से करीब डेढ़ सौ साल पहले से अलीगढ़ में ताला बनता चला रहा है. अलीगढ़ की खूबसूरती यह है कि इसे MSME कुटीर उद्योग के नाम से जाना जाता है. लगभग 5 से 6 हज़ार ताले के कारखाने अलीगढ़ मे मौजूद है. पिछले 5 – 10 साल से सिर्फ ब्रांडिंग का काम रह गया है. छोटी कंपनियां चल नहीं पाती लेकिन अब GI टैग से एक्ससपोर्ट मे बढ़ावा मिलेगा.
आपको बता दें कि अलीगढ़ का ताला पहले ही ODOP (One District One Product) में शामिल है. यह GI टैग 31 मार्च को जारी किया गया. पिछले दिनों एक जनपद एक उत्पाद में शामिल औद्योगिक एवं कृषि को जीआई टैग दिये जाने के लिए आवेदन मांगे गए थे. इनमें से किसका क्या हाल रहा? एक नजर में समझें.* एटा की चिकोरी मोहर लगाई गई* इगलास की चमचम मिठाई पर निर्णय नहीं हो सका. * अलीगढ़ मंडल में शामिल हाथरस से गुलाब जल के उत्पाद के बाद अब हींग को GI टैग दिया गया.गौरतलब है कि मुगल काल से ही अलीगढ़ में ताले का निर्माण शुरू हुआ था. सन् 1965 में इंग्लैंड के जॉनसन नाम के इंजीनियर ने इसे आधुनिकतम रूप दिया. उन्होंने लोहार के काम को पावर प्रेस से जोड़कर ताला निर्माण शुरू किया था. वही आज कंप्यूटरीकृत मशीनों से ताला कारोबार गति पकड़ रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 14:20 IST
Source link
Women Lawyers Seek 30% Quota In Telangana Bar Council Polls
Hyderabad: Women advocates on Friday demanded that the Bar Council of Telangana implement the 30 per cent reservation…

