Uttar Pradesh

Aligarh Crime News: भरे बाजार में की ताबड़तोड़ फायरिंग, पारिवारिक रंजिश में कर दी युवक की हत्या



रंजीत सिंह/अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुरानी रंजिश में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई है. गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. अलीगढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की हैं.

यह मामला थाना गोंडा क्षेत्र का है. यहां रहनेवाले नरेंद्र अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी क्षेत्र के ही कुछ युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से मौके पर ही नरेंद्र की मौत हो गई. वारदात की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नरेंद्र को जिला अस्पताल लेकर गई. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने नरेंद्र को घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये है पूरा मामला

नरेंद्र के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि गोंडा में मेरा भाई दुकान पर बैठा था, तभी 10 से 15 लोग आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. गोली लगने से मेरे भाई की मौत हो गई. हत्या करनेवाले लोग फरार हो गए. नरेंद्र के भाई ने आरोप लगाया कि गोली चलाने वाले करन, अर्जुन, अंकी, आनू , सोनिया और प्रधान साथ थे. साथ ही बतया कि हम सभी एक ही परिवार के हैं. हमारे परिवार में पुरानी रंजिश चल रही है. नरेंद्र के भाई ने बताया कि हमारे परिवार में पहले भी एक हत्या हो चुकी है, अब एक और हत्या हो गई.

लापरवाही का आरोप

मारे गए नरेंद्र के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कम से कम 10 राउंड फायरिंग की है. मौके से महज 100 मीटर की दूरी पर थाना है, लेकिन कोई पुलिसवाला नहीं आया. अभी तक किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित का आरोप है कि मुख्य आरोपी करन हाल ही में लूट के मामले में जेल से छूट कर आया है. उस पर कई अन्य मुकदमे भी हैं.

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. अभी इसमें गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिवार की बीच पहले भी वारदात हो चुकी है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Aligarh Crime News, Local18, Murder caseFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 13:51 IST



Source link

You Missed

तनाव, नींद और पानी… क्या आपकी दिनचर्या बना रही है आपको डायबिटिक? पढ़ें....

Scroll to Top