Benefits of Bael juice: गर्मी के तपते मौसम में जब लू के थपेड़े बदन को झुलसाने लगते हैं, तब ठंडी राहत की तलाश हर किसी को होती है. ऐसे में बेल पत्थर का जूस रामबाण है. ये न सिर्फ राहत पहुंचाता है बल्कि सेहत का खजाना भी बन जाता है. बेल को संस्कृत में बिल्व कहा जाता है. आयुर्वेद में वर्षों से इसके औषधीय गुणों को आजमाया जाता रहा है. इसका जूस पेट की गर्मी शांत करता है, पाचन सुधारता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है. यही वजह है कि गर्मियों में बेल का शरबत एक परंपरागत और विश्वसनीय पेय है. रिपोर्ट- वसीम अहमद