अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की मुख्य शाखा में अचानक आग लग गई. घटना गांधी पार्क थाना क्षेत्र की है. आग से बैंक में रखे जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जल कर पूरी तरह खाक हो गए. आग लगने से बैंक कर्मियों के बीच भगदड़ मच गई. बैंक में आग लगने की सूचना तत्काल फायर सर्विस को दी गई जिसके बाद वहां पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे से ज्यादा समय में बैंक में लगी आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना सिविल लाइन स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच में सूचना मिली कि वहां आग लग गई है. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस व मजिस्ट्रेट वहां पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला कर आग पर काबू पाया गया है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण सर्वर रूम स्थित बैट्री बैंक में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है.उन्होंने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. आग को बुझा लिया गया है. इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. आगे देखा जाएगा आग लगने का क्या कारण रहा है. बैंक में क्या नुकसान हुआ है. इसकी पूरी जानकारी बैंक कर्मचारी ही बता पाएंगे. बैंक में जो केस है उसको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 17:10 IST
Source link
Minister’s letter of resignation should come to me, not CM: West Bengal Governor
NEW DELHI: West Bengal Governor C V Ananda Bose said on Tuesday that he was yet to receive…

