Uttar Pradesh

अलीगढ़ में मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट, विदेशी मेहमानों पर रखी जा रही खास नजर

वसीम अहमद / अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंकी पॉक्स के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बाहर से आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क स्थापित कर विदेश से आने वाले यात्रियों का डाटा प्राप्त किया जा रहा है.

अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटता है, तो इसकी जानकारी विभाग को अवश्य दें. ताकि संबंधित व्यक्ति की समय पर जांच की जा सके और मंकी पॉक्स के खतरे से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. विभाग के अधिकारी लगातार लोगों से संपर्क में हैं और सावधानी बरतने का अनुरोध कर रहे हैं.

एएमयू पर विशेष ध्यानअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में विदेशों से आने वाले छात्रों और शिक्षकों के कारण स्वास्थ्य विभाग की नजरें वहां पर भी विशेष रूप से टिकी हैं. एएमयू में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ाई करते हैं और यहां के प्रोफेसर भी विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के कारण विदेश यात्रा करते रहते हैं. विभाग ने यूनिवर्सिटी से संपर्क स्थापित किया है. ताकि, विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों की जानकारी समय पर मिल सके और आवश्यक जांच की जा सके.

जिले के अस्पतालों में तैयारियांअलीगढ़ के सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि मंकी पॉक्स के संभावित खतरे को देखते हुए जिले के पं. दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है. अगर किसी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण मिलते हैं, तो उसे तुरंत उपचार प्रदान किया जा सकेगा. सीएमओ ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति का डेटा तैयार किया जा रहा है. आपात स्थिति में तैयार वार्ड का उपयोग करते हुए लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.
Tags: Aligarh news, Health News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 14:06 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘पापा मुझे स्कूल नहीं, DM अंकल के पास जाना है’, इस IAS अफसर से मिलने के लिए छोटी सी बच्ची ने की मासूम जिद – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 25, 2025, 09:29 ISTDeepak Meena IAS Story: आईएएस दीपक मीणा उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित सरकारी…

Scroll to Top