Uttar Pradesh

अलीगढ़ में लंपी स्किन बीमारी का प्रकोप, अब तक 4099 मवेशी संक्रमित, 41 पशुओं की मौत



हाइलाइट्सलंपी वायरस नाम की बीमारी गोवंश व भैसों में तेजी से देखने को मिल रही है.जिले भर में हो रहा है वैक्सीनेशन अभियान.रिपोर्ट- रंजीत सिंह
अलीगढ़. लंपी स्किन वायरस की गंभीर बीमारी खास तौर से गोवंश व भैसों में अलीगढ़ (Aligarh) में भी देखने को मिल रही है. लंपी वायरस (Lumpy Virus) ने जिले में भी तेजी से पैर पसार दिए हैं और यही वजह है कि अब तक जिले भर के अलग-अलग 126 गांव में 4099 पशु वायरस संक्रमण बीमारी से जूझ रहे हैं. अब तक लंपी वायरस की बीमारी से 41 पशुओं ने दम भी तोड़ दिया है. इस वायरस को तेजी से फैलते हुए देख पशु चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है और बीमार गोवंश पर नजर बनाते हुए इलाज भी कर रहा है.
दरअसल इन दिनों लंपी वायरस नाम की बीमारी गोवंश व भैसों में तेजी से देखने को मिल रही है. जिससे कई राज्य और जिले ग्रस्त हैं अब इसका असर बिजनौर जिले में भी देखने को मिल रहा है.अलीगढ़ जिले के 126 गांव में 4099 गोवंश लंपी बीमारी की चपेट में है और अब तक 41 पशु की मौत हो चुकी है. जबकि 650 पशु ठीक हो चुके हैं.
पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंच गई है और वहां पर सभी बीमार पशुओं को अलग कर दिया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. जबकि 30 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण भी हो चुका है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.पी सिंह ने बताया कि लंपी से अब तक 4099 पशु प्रभावित हो चुके हैं जबकि 84,577 पशुओं को संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 38 सैंपल जांच के लिए मथुरा भेजे गए थे जिसमें से 12 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 38 टीमें अब तक 30 हजार पशुओं को वैक्सीनेशन लगा चुकी हैं. प्रत्येक ब्लॉक में तीन तीन टीमें घर-घर जाकर टीकाकरण के काम में जुटी है.
मच्छर और मक्खी के काटने से फैलती है बीमारीलंपी बीमारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और रिकवरी भी जल्दी हो रही है. लंपी स्क्रीन डिसीज पशुओं को होने वाली एक वायरल बीमारी है. यह पोस्क वायरस से मवेशियों में मच्छर और मक्खी के जरिए एक से दूसरे में फैलती है. पशुओं के शरीर पर जख्म नजर आने लगते हैं. पशु खाना कम कर देता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घटने लग जाती है. इस बीमारी की शुरुआत में पशु 2 से 3 दिन तक हल्का बुखार रहता है. उन्होंने अपील की है कि पशुपालक बीमार पशुओं का सरकारी चिकित्सालय में ही उपचार कराएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, CM Yogi, Indian Veterinary Association, Lumpy Skin Disease, UP newsFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 16:35 IST



Source link

You Missed

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Rashmika Shines, but the Toxic Love Story Drags On
Top StoriesNov 7, 2025

रश्मिका की शोहरत, लेकिन विषाक्त प्रेम कहानी थम नहीं रही है

फिल्म: रश्मिका मंदाना, दीक्षित शेट्टी, अनु एम्मानुअल, रोहिनी, राव रामेश निर्देशक: राहुल रामकृष्ण रेटिंग: 2/5 स्टार रश्मिका मंदाना,…

Scroll to Top