Uttar Pradesh

अलीगढ़ में खुला महिलाओं के लिए जिम… हिजाब में जिम करती हैं मुस्लिम औरतें, पुरुषों के लिए नो एंट्री



वसीम अहमद/अलीगढ़. अलीगढ़ में अब तक कोई भी महिला जिम मौजूद नहीं था. जिस वजह से जो महिलाएं अपने आप को फिट रखना चाहती थी उन्हें मन मारकर रहना पड़ रहा था.  वहीं  दूसरे जिम में पुरुषों के साथ होने की वजह से महिलाएं वहां जाने से तकराती थीं. ऐसी महिलाओं के लिए अब पूर्ण रूप से महिला जिम खुलने के बाद महिलाओं में खुशी का माहौल है. खासकर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं में पुरुषों के साथ जिम करना एतराज माना जाता है, लेकिन जिम खुलने से मुस्लिम महिलाएं भी बेहत खुश हैं.

साथ ही दिन प्रतिदिन इस जिम में मुस्लिम महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. जिम में मुस्लिम महिलाएं हिजाब और बुर्का पहने हुए जिम करती नजर आती हैं. इस महिला जिम में मालिक से लेकर जिम की ट्रेनर तक सभी कर्मचारी महिलाएं हैं. एडम फिटनेस क्लब के नाम से खुली यह महिला जिम अलीगढ़ के अनूपशहर रोड एफिल टावर के निकट है. महिलाएं इस जिम में आने के बाद योगा, जुंबा एरोबिक्स, मेडिटेशन, माइंडफूलनेस जैसी एक्सरसाइज करती हैं, जिससे उन्हें काफी कंफर्टेबल फील होता है.

बुर्के और हिजाब में ही करते हैं जिमजिम करने आई मुस्लिम महिला दुआ बताती हैं कि यहां काफी अच्छा एनवायरमेंट है. हम महिलाएं जब चाहे यहां आकर जिम कर सकती हैं. यहां टाइम की कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है. जब भी हम फ्री हैं तब यहां आकर एक्सरसाइज कर सकती हैं. घरेलू महिलाओं को बहुत सारे काम रहते हैं, काम को छोड़ कर कहीं निकलना मुमकिन नहीं है. लेकिन इस जिम में जब भी हम काम से फ्री होते हैं तो यहां आ जाते हैं. यहां की मशीनें बहुत अच्छी है और ट्रेनर भी बहुत अच्छे से सिखाती हैं. हम हिजाब में ही यहां आते हैं और बुर्के और हिजाब में ही यहां जिम करते हैं. हमें कोई परेशानी नहीं होती हैं.

पुरुषों का आना है वर्जितजानकारी देते हुए जिम की ऑनर डॉक्टर फिरदोस जहां बताती हैं कि यहां बहुत लोग आ रहे हैं और मुझे आईडिया भी नहीं था कि इतने कम वक्त में लोग मुझे इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा. जो मुस्लिम महिलाएं हैं, वो ज्यादातर कंजरवेटिव होती हैं. मुस्लिम महिलाओं को घर से बाहर जाने नहीं देते हैं, लेकिन अब वह लोग भी खुद मुझे फोन करके कह रहे हैं कि मैं अपनी पत्नी को आपके जिम में भेजना चाह रहा हूं. तो मुझे यह सब बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही मुस्लिम महिलएं भी यहां आना पसंद कर रही हैं.
.Tags: Aligarh news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 13:16 IST



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top