रंजीत सिंह
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में दो बहनों की एक साथ हो रही शादी में आई बारात पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अंडे फेंकना शुरू कर दिया. ग्रामीण उपद्रियों ने दूल्हें तक को नहीं बख्शा और बग्गी पर भी जमकर अंडे बरसाये. इस घटना के बाद पूरी बारात तितर-बितर हो गई. यह घटना टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव की है. मामले में लड़की पक्ष की ओर से अंसार, शाहरुख, अमजद और सऊआ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. मामला गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है.
दरअसल, नूरपुर गांव के राजू उर्फ राजवीर के भाई धर्म सिंह पुत्र मिहिलाल की 2 बेटियों की शादी एक ही मंड़प में होनी थी. बड़ी बेटी बबीता की बारात दनकौर के गांव अच्छेजा से और छोटी बेटी नीलम की बारात दनकौर के गांव खेरली भाव से आई. देर रात बारात चढ़ी. एक बारात तो आगे निकल गई, दूसरी बारात नूरपुर अटारी रोड पर रह गई थी. आरोप है कि बारात जैसे ही गांव के फतेह मोहम्मद के घर के पास पहुंची, उससे पहले ही ऊपर छत से कुछ लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर अंडे बरसाए. अचानक अंडों की बारिश से बारातियों में हंगामा मच गया. इस व्यवहार का विरोध करने पर बारातियों से अभद्रता की गई.
लखनऊ के लोहिया अस्पताल में आज से बंद हुई मुफ्त इलाज की सुविधा, 100 रुपए में बनेगा पर्चा
थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि बारातियों पर अंडे फेंकने की घटना हुई, जिसकी तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. मुकदमे की कार्रवाई भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब 3 साल पहले भी बारात जैसे ही दूसरे पक्ष के घर के सामने से निकली, तो विरोध और मारपीट का मामला सामने आया था. पुलिस ने पहले तो पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई कर थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, Aligarh Police, CM Yogi, Marriage news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Wedding Function, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 13:30 IST
Source link
Iran warns of potential Tehran evacuation as worst drought in decades hits
NEWYou can now listen to Fox News articles! Iran is facing its worst drought in decades, raising fears…

