Uttar Pradesh

अलीगढ़ के साजिद के मजबूत ताले विदेशों में भी मशहूर हुए।

अलीगढ़ का 4 लॉक ताला: सुरक्षा की गारंटी के लिए एक बेहतरीन विकल्प

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। यह शहर अपनी ताला इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है, जहां कारीगर अपनी मेहनत और हुनर से ऐसे-ऐसे ताले तैयार करते हैं जो न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं। इन्हीं में से एक है फोर लॉक ताला, जिसे अलीगढ़ के ताला कारोबारी मोहम्मद साजिद अपने कारखाने में तैयार करते हैं।

फोर लॉक ताला अपनी मजबूती और चार गुना सुरक्षा के लिए जाना जाता है। एक बार चाबी घुमाओ, तो यह ताला अंदर से चार जगह से लॉक हो जाता है। यह ताला पूरी तरह मशीनरी के जरिए तैयार किया जाता है, जिसमें पहले मशीन पर काम होता है, फिर बाहर ब्राइडिंग आदि की प्रक्रिया होती है, उसके बाद जाड़ईयों के हाथों में जाता है, और फिर फिनिशिंग और पैकिंग की जाती है। कुल मिलाकर लगभग 15 से 20 लोगों के हाथों से गुजरने के बाद एक ताला तैयार होता है।

मोहम्मद साजिद बताते हैं कि मैं पिछले 15 से 20 सालों से ताला मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हूं। फोर लॉक ताला मुख्य रूप से मकानों के गेटों पर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मजबूती और लॉकिंग के लिहाज से इसे सबसे बेहतरीन तालों में गिना जाता है, इसलिए मार्केट में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। बात अगर इसकी कीमत की जाये तो इस ताले की कीमत लगभग 500 से 600 रुपये तक होती है, जो अलग-अलग क्वालिटी और बाजार के हिसाब से बदलती है।

फोर लॉक ताले की मांग न केवल भारत में है बल्कि विदेशों में भी है। इस ताले को एक्सपोर्ट भी किया जाता है। यह ताले सऊदी अरब, दुबई, ओमान और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में खास भेजे जाते हैं। मोहम्मद साजिद कहते हैं कि हमारे कारखाने में लगभग 500 पीस प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं। मजबूती और सुरक्षा के मामले में यह ताला अब तक बेहद भरोसेमंद साबित हुआ है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि एक चाबी घुमाओ और यह ताला चार जगह से लॉक हो जाता है, जो मजबूती के लिहाज से भरोसेमंद है।

You Missed

Modi to join ASEAN Summit in Malaysia virtually; Congress claims PM staying away to avoid Trump
PM Modi to join ASEAN-India Summit in Malaysia virtually
Top StoriesOct 23, 2025

प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया में आयोजित होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एशिया-प्रशांत समुदाय के साथ भारत की शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे 26-28 अक्टूबर के दौरान होने वाले एशियाई-भारतीय शिखर सम्मेलन में…

भाई दूज पर जरूर खिलायी जाती है बजरी...परंपरा ही नहीं, है वैज्ञानिक कारण भी!

Scroll to Top