Uttar Pradesh

अलीगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी! सस्ता हुआ ई-बसों का किराया, अब देना होगा इतना

वसीम अहमद /अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के लोगों को इस स्वतंत्रता दिवस पर शहरवासियों को एक और सौगात मिली है.अलीगढ़ महानगर में संचालित ई-बसों (इलेक्ट्रिक बस) का न्यूनतम किराया दस रुपये कर दिया गया है. पहले यह किराया 0 से 03 किलोमीटर का 12 रुपये था.अब 0 से 04 किलोमीटर तक का किराया 10 रुपये है. किराये में दो से पांच रुपये तक कमी की गई.
पिछले साल अगस्त में ई-बसों के न्यूनतम किराये में वृद्धि कर दी गई थी. बसों का किराया बढ़ने पर यात्रियों और परिचालक में कहासुनी होती थी. यात्री एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक के सफर पर 10 रुपये किराया देने को तैयार नहीं होते थे. गांधी पार्क बस स्टैंड से दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल होते हुए रामघाट रोड, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी और हरदुआगंज रूट पर छह बसें संचालित हो रही हैं.इस रूट पर सबसे ज्यादा स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, कोचिंग सेंटर, सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तर हैं.सेंटर प्वाइंट भी इसी रूट पर है. किराया बढ़ने से पहले तक औसतन रोजाना 20-25 हजार तक मुसाफिर सफर कर रहे थे. किराया बढ़ जाने से यह संख्या घटकर 15 से 20 हजार तक आ गई थी. क्योंकि ऑटो, ई-रिक्शा का किराया कम है.जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि ई- बसों के किराये में कमी की गई है. इसे 16 अगस्त से लागू किया जाएगा. तय रूट के अनुसार ही यात्रियों से दुर्घटना निधि, जीएसटी आदि के साथ नई दरों से किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा. चालक-परिचालकों को निर्देशित करने के साथ ही टिकट मशीनों में नए किराये के अनुसार ही फीडिंग करा दी गई है, उसी के अनुसार यात्रियों से किराया लिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 17:07 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top