वसीम अहमद/अलीगढ़: तोते के शरीर का सबसे मजबूत हिस्सा उसकी चोंच होती है. पक्षियों के लिए उनकी चोंच बेहद महत्वपूर्ण होती है. लेकिन अगर यह चोंच ही कट जाए तो पक्षी के लिए जीना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो अलीगढ़ के खिरनी गेट के रहने वाले अमन के घर में पालतू तोता मिट्ठू का है. दरअसल, अमन के घर मे एक पालतू तोता है जिसका नाम मिट्ठू है. करीब 10 दिन पहले तोते का पिंजरा खुला रह गया. पिंजरा खुला होने के कारण मिट्ठू कमरे से बाहर आकर पूरे कमरे में उड़ने लगा.इसी दौरान छत पर लगे पंखे से मिट्ठू जा टकराया जिससे उसकी चोंच कट गई और पंखे से मिठ्ठू जख्मी हो गया. जिसकी वहज से तोता कुछ खा नहीं पा रहा था. उसे ड्राप से ही खिलाना पड़ रहा था. जिसको लेकर अमन ने पशु चिकित्सकों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए. लेकिन किसी भी चिकित्सक ने चोंच को जोड़ने से मना कर दिया. आखिर में जैसे-तैसे अमन डॉक्टर विराम वार्ष्णेयके क्लीनिक पहुंचे जहां डॉ. विराम ने तोते की चोंच की सर्जरी करने की बात कही, जिस पर तोता स्वामी अमन राजी हो गए और तोते की सर्जरी कराई गई. अब तोता स्वस्थ है और अपनी चोंच से खाना- पीना भी कर रहा है.दो घंटे तक चला ऑपरेशनजानकारी देते हुए पशु चिकित्सक, डॉ विराम वार्ष्णेयने ने बताया कि तोता कटी चोंच से ना तो खाना खा पा रहा था नहीं उठा पा रहा था. तोते के मालिक अमन के पास तोते की कटी हुई चोंच रखी थी. जिसको मंगा कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चोंच में सर्जरी द्वारा इम्प्लांल्ट डालकर तोते की चोंच को एकदम सही कर दिया गया. यह इमप्लांट एस एस ‘स्टेनलेस स्टील ‘ से फिक्स किया गया है, तोते की चोच कैरोटीन की बनी होती है. सर्जरी के बाद तोता सामान्य तरीके से खाने पीने लगा, जिससे तोता स्वामी अमन बहुत खुश है..FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 10:15 IST



Source link