रंजीत सिंह
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा कक्षा में देवी- देवताओं को लेकर अमर्यादित पाठ पढ़ाने के मामले में उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है. प्रोफेसर जितेंद्र के अधिवक्ता की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी शनिवार को दी गई थी. जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. बबलू सारंग ने आरोपी प्रोफेसर जितेंद्र कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी. इस मामले में भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा द्वारा सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के थाना विभूतिपुर के मिश्रोलिया निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र ने 6 अप्रैल को एमबीबीएस 2019 बैच के छात्रों को कक्षा में प्रोजेक्टर के जरिए दुष्कर्म विषय पर देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बातें पढ़ाई थीं. एक छात्रा के ट्वीट करने के बाद मामला गरमा गया, जिसके बाद इंतजामिया ने डा. जितेंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया था. वहीं 6 अप्रैल को भाजपा नेता डॉ.निशित शर्मा ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया था. डीजीसी धीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपित जितेंद्र ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जो अदालत ने निरस्त कर दी.
UP: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, ईद मनाने जा रहे 3 युवकों की मौत से मचा कोहराम
विवेचक ने डॉ. जितेंद्र को पूछताछ के लिए भी बुलाकर विवेचना में सहयोग करने संबंधी नोटिस भी तामील कराया था. इसके बाद पीपीटी, पेन ड्राइव व अन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए. इस दौरान पुलिस ने कक्षा में मौजूद 10 छात्रों व तीन स्टाफ के सदस्यों के भी बयान दर्ज किए हैं. सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि विवेचना के दौरान साक्ष्य एकत्रित करने का काम पूरा हो गया है. अब अभियोजन की राय ली जाएगी, जिसके बाद मामले में चार्जशीट दाखिल होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Aligarh Police, CM Yogi, Controversial statement, HRD ministry, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 13:50 IST
Source link

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
NEWYou can now listen to Fox News articles! The anti-Israel Prime Minister of Spain, Pedro Sanchez, is under…