Uttar Pradesh

अलीगढ़ की होली में पीएम का जलवा,बाजार में ‘मोदी मुखौटे’ की धूम, बच्चों के साथ बड़े भी दीवाने – News18 हिंदी



अलीगढ़: होली पर बाजार में इन दिनों रंग गुलाल के साथ-साथ तरह-तरह के मुखौटे बाजार में उपलब्ध है. जिनकी लोग जमकर खरीददारी कर रहे है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मोदी के मुखौटों की मांग बढ़ गई है.होली का सामान बेचने वाले दुकानदार सरदार कमलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में मोदी जी का क्रेज बरकरार है. इस बार बाजार में मोदी जी के तरह-तरह के मास्क आए हुए है. मोदी जी लोगों के दिलों में लगातार छाए हुए है. उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. मोदी जी के मास्क की खूब बिक्री हो रही है. ग्राहक उनकी लगातार डिमांड कर रहे है. मोदी जी के मास्क इस बार भी कम पड़ गए है. लेकिन हमने थोड़ा सा माल बचा के रखा है जिसकी हम अंतिम समय तक हम बिक्री करेंगे. मोदी जी मास्क के साथ भगवा कलर के विग भी आए हुए है उनकी भी खूब बिक्री हो रही है. इन मास्कों को बच्चों के साथ युवा भी खूब पसंद कर रहे है. मोदी जी की दुनिया भर में चर्चा है.बाजार में मोदी मास्क की डिमांडवहीं होली का सामान खरीदने आए ग्राहक अंकुर सिन्हा ने बताया कि मोदी जी पूरे देश और दुनिया में छाए हुए है. मैं अपने घर के लिए मोदी जी के मास्क खरीद रहा हूं. मोदी जी हर जगह छाए हुए है. होली हो, दिवाली हो, उनके मास्क हों मोदी जी तो हर जगह छाए हुए हैं. वहीं मौदी के मुखौटे के कीमत की बात करे तो यह 40 से 60 रुपए की कीमत में बाजार में उपलब्ध है .ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 17:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

यूपी बोर्ड एग्जाम: हिंदी में करेंगे टॉप, पेपर की तैयारी के लिए जान लें ये खास टिप्स।

माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी. परीक्षाओं को देखते हुए स्कूलों…

Vijayawada Division Bags Top Honours in Zonal Hindi Drama Contest
Top StoriesNov 21, 2025

विजयवाड़ा डिवीजन ने ज़ोनल हिंदी ड्रामा प्रतियोगिता में शीर्ष सम्मान प्राप्त किया

विजयवाड़ा: विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन ने प्रतिष्ठित जोनल हिंदी ड्रामा प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता, जिससे उन्हें व्यापक प्रशंसा…

Scroll to Top