अलीगढ़: होली पर बाजार में इन दिनों रंग गुलाल के साथ-साथ तरह-तरह के मुखौटे बाजार में उपलब्ध है. जिनकी लोग जमकर खरीददारी कर रहे है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मोदी के मुखौटों की मांग बढ़ गई है.होली का सामान बेचने वाले दुकानदार सरदार कमलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में मोदी जी का क्रेज बरकरार है. इस बार बाजार में मोदी जी के तरह-तरह के मास्क आए हुए है. मोदी जी लोगों के दिलों में लगातार छाए हुए है. उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. मोदी जी के मास्क की खूब बिक्री हो रही है. ग्राहक उनकी लगातार डिमांड कर रहे है. मोदी जी के मास्क इस बार भी कम पड़ गए है. लेकिन हमने थोड़ा सा माल बचा के रखा है जिसकी हम अंतिम समय तक हम बिक्री करेंगे. मोदी जी मास्क के साथ भगवा कलर के विग भी आए हुए है उनकी भी खूब बिक्री हो रही है. इन मास्कों को बच्चों के साथ युवा भी खूब पसंद कर रहे है. मोदी जी की दुनिया भर में चर्चा है.बाजार में मोदी मास्क की डिमांडवहीं होली का सामान खरीदने आए ग्राहक अंकुर सिन्हा ने बताया कि मोदी जी पूरे देश और दुनिया में छाए हुए है. मैं अपने घर के लिए मोदी जी के मास्क खरीद रहा हूं. मोदी जी हर जगह छाए हुए है. होली हो, दिवाली हो, उनके मास्क हों मोदी जी तो हर जगह छाए हुए हैं. वहीं मौदी के मुखौटे के कीमत की बात करे तो यह 40 से 60 रुपए की कीमत में बाजार में उपलब्ध है .ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 17:14 IST
Source link
Britain toughens asylum policy inspired by Denmark’s strict immigration approach
NEWYou can now listen to Fox News articles! Drastic changes are coming to Great Britain’s asylum policy, including…

