अलीगढ़:-गर्मियां शुरू होते ही डेंगू की दहशत शुरू हो जाती है.अलीगढ़ में इन दिनों डेंगू काफी फैला हुआ है जिससे लोग काफी परेशान हैं.डेंगू के डंक ने लोगों को डरा रखा है और अस्पतालों में प्लेटलेट्स को लेकर मारामारी हो रही है.बहुत से लोगों की डेंगू की चपेट में आकर मौत भी हो चुकी है.जिससे बचने के लिए शासन ने दिशा निर्देश जारी किये हैं.विशेषज्ञों का कहना है कि लोग यदि कुछ सावधानियां बरतें तो वह डेंगू से आसानी से बच सकते हैं.
डेंगू का मच्छर एडिज मच्छर होता है यह मच्छर दिन के वक्त काटता है.इस मच्छर के शरीर पर सफेद रंग की धारियां होती हैं.इस मच्छर को टाइगर मच्छर भी कहा जाता है और यह मच्छर ज़्यादा ऊंचा नहीं उड़ पता है.घरों में फ्रिज कूलर की ट्रे और छत पर रखे कोई पानी का पात्र या पुराना टायर आदि में इस मच्छर का लार्व पनपता है.इस मच्छर के काटने के लगभग 6 दिन बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं.इसके मुख्य लक्षणों में तेज बुखार, हड्डियों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द होता है साथ ही नाक से खून भी आ सकता है.
डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें.रोजाना इस्तेमाल में आने वाले पानी के बर्तन को या टंकी को खुली ना रखें और बासी खाना खाने से बचें.जहां पर पानी इकट्ठा हो वहां मिट्टी का तेल या डीजल डाल दें.बर्तनों को ढक कर रखें, साफ पानी पियें व ताजा खाना खाएं, कूलर आदि की सफाई सप्ताह में एक बार जरूर करें.
जिला मलेरिया अधिकारी राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है और संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी अप्रैल में चलाया गया था.उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए कहीं पर भी पानी एकत्रित ना होने दें और अपने आसपास साफ सफाई रखें साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 18:41 IST
Source link
Parliamentary panel flags violations, calls for rigorous implementation of Land Acquisition Act
The report said the committee has been informed about many instances where forest land is being acquired in…

