Entertainment

Alaya F Showed Her Bikini Look From Maldives, Photos Gone Viral On Internet | मालदीव पहुंचते ही Kabir Bedi की नातिन Alaya F हुईं बोल्ड, फिर शेयर कीं बिकिनी फोटोज



नई दिल्ली: कबीर बेदी अपने समय में एक बेहद उम्दा कलाकार रहे हैं. आज भी वो कई फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं. लेकिन अब फिल्मों में धूम मचाने के लिए उनकी नातिन तैयार हैं. अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख लिया है और हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है. इतना काम करने के बाद तो आराम बनता ही है. लिहाजा एक्ट्रेस पहुंच चुकी हैं मालदीव. 
अलाया ने पूरी की फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड की नई नवेली एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) इस समय मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वह सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अलाया एफ ने एक बार फिर बिकिनी पहनकर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें (Alaya F Bikini Photos) शेयर की हैं. बताते चलें कि ऐक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ को पूरा किया है.
बोल्ड फोटोज कीं शेयर 
अलाया एफ (Alaya F) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एनिमल प्रिंट बिकिनी के साथ मैचिंग जैकेट पहने हुए पानी से बाहर निकल रही हैं. इसके साथ ही अलाया एफ (Alaya F) ने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक नया वीडियो शेयर किया है.
 

 
पहले भी शेयर की थी बिकिनी फोटो
अलाया एफ (Alaya F) ने बीते शुक्रवार को अपनी दो तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें वह वाइट कलर की बिकिनी और प्रिंटेड श्रग पहने हुए नजर आ रही हैं. अलाया एफ की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और खूब कॉमेंट कर रहे हैं.
 

 
अलाया की फिल्में
अलाया एफ (Alaya F) ने बीते साल 2020 में फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके साथ इस फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू थे. अब अलाया एफ अपनी दूसरी फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह एकता कपूर की फिल्म ‘यू टर्न’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में जर्नलिस्ट का रोल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- अनुपमा की बहू ने बाली उम्र में किया था किस, दोस्त के घर की छत पर किया था ये काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top