Yashasvi Jaiswal sixes in 3rd Test: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच के चौथे दिन मानो यशस्वी नाम का तूफान आया हो. 22 साल के इस भारतीय ओपनर ने घातक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ाए. टेस्ट करियर का सिर्फ सातवां मैच खेल रहे युवा यशस्वी ने दूसरा डबल हंड्रेड पूरा किया. यशस्वी ने इंग्लैंड को उन्हीं के ‘बैजबॉल’ अंदाज में जमकर धोया. उनकी इस पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और टेस्ट फॉर्मेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टर कुक ने बयान दिया.
एलिस्टर कुक ने दिया बयानइंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की और उनके पूरे टेस्ट करियर की तुलना राजकोट टेस्ट में भारतीय ओपनर की धमाकेदार पारी से कर दी. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले इस दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कहा, ‘यशस्वी जयसवाल ने एक पारी में मेरे पूरे करियर से भी ज्यादा छक्के लगाए.’ बता दें कि कुक ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अपने 12 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहा. 161 टेस्ट मैचों में कुक ने 11 छक्कों के साथ 46.95 की औसत से 12,472 रन बनाए. वहीं, यशस्वी ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में 12 छक्के ठोके.
डबल सेंचुरी जड़कर तोड़ दिए कई रिकॉर्ड
यशस्वी ने जैसे ही राजकोट में दोहरा शतक पूरा किया, उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. उनका लगातार दो टेस्ट मैचों में यह दूसरा डबल हंड्रेड था. इसके साथ ही यह विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए. यशस्वी ने अपनी इस पारी में रिकॉर्ड छक्के ठोकते हुए 12 बड़े शॉट्स लगाए. साथ ही 14 चौके भी शामिल थे. यशस्वी अब तक इस सीरीज में 22 छक्के जड़ चुके हैं. उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने नाम एक सीरीज में 19 छक्कों का रिकॉर्ड है.
जेम्स एंडरसन के ओवर में जड़े लगातार छक्के
यशस्वी जायसवाल ने अपने डबल हंड्रेड के दौरान इंग्लैंड के सबसे अनुभवी और दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी ने पहले लेग साइड, दूसरा ऑफ साइड और तीसरा गेंदबाज के सिर के ऊपर से बड़ा शॉट लगाया. हालांकि, वह तीसरे दिन शतक पूरा करने के बाद पीठ में दिक्कत के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन चौथे दिन वह मैदान पर आए तो नॉटआउट डबल सेंचुरी ठोक कर सबको अपना मुरीद कर लिया.



Source link