Uttar Pradesh

Aktu News: एकेटीयू के हर कॉलेज से निकलेंगे स्टार्टअप और इनोवेटर्स, ये है प्लानिंग



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब ने पहल की है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध ऐसे संस्थानों में जहां इन्क्यूबेशन सेंटर नहीं है, वहां उसे स्थापित करने की योजना है. इसके लिए प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा की अध्यक्षता में नौ अगस्त को विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी.

बैठक में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की कार्ययोजना बनेगी. विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश में तकनीकी संस्थान संबद्ध हैं, जहां इंजीनियरिंग सहित फॉर्मेसी, आर्किटेक्चर सहित अन्य कोर्सेस की पढ़ाई होती है. हर साल लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं यहां से निकलते हैं.

स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावाविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि प्रदेश में इन संस्थानों के जरिये उद्यमिता और नवाचार का माहौल विकसित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की पहल की जा रही है. अभी तक विश्वविद्यालय के 22 संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित हैं, जहां छात्राएं छात्र नवाचार और उद्यमिता के जरिये आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं जिन जिलों के संस्थानों में सेंटर नहीं हैं, वहां स्थापित करने पर जोर है. इस दिशा में नौ अगस्त को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा की अध्यक्षता में कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सेंटर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगासेंटर की स्थापना में इनोवेशन हब संस्थानों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब स्थापना, कार्य करने की जगह और कैपिसिटी बिल्डिंग आदि में सहयोग करेगा. वहीं प्रदेश सरकार की ओर से चल रही योजनाओं और वित्तीय सहायता की जानकारी दी जाएगी. मंशा है कि इन्क्यूबेशन सेंटर के जरिये दूर-दराज के भी प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.

इन जिलों के संस्थानों में नहीं है सेंटरविश्वविद्यालय से जुड़े अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बलिया, बस्ती, बुलन्दशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, हापुड, जौनपुर, जालौन, कौशांबी, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, लखीमपुरखीरी, महोबा, महाराजगंज, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संतरविदास नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, उन्नाव जिलों के संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर नहीं हैं.
.Tags: Education news, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 16:21 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top