Uttar Pradesh

AKTU में TCS का प्लेसमेंट का ड्राइव, इस स्ट्रीम के छात्रों को मिलेगा मौका, जल्द करें अप्लाई



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक, एमटेक और एमसीए के छात्रों को नौकरी पाने का अच्छा मौका मिलने जा रहा है. देश की एक बड़ी कंपनी जल्द ही एकेटीयू में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है.‌ जो छात्रों को अपने यहां अच्छा पैकेज देगी.

एकेटीयू के प्रवक्ता पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एकेटीयू के छात्रों के लिए टीसीएस कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. कंपनी इसी महीने 26 अप्रैल को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है, जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 10 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए के लिए कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाना सपना होता है. ऐसे में इतनी बड़ी कंपनी खुद यहां आ रही है इसका फायदा छात्रों को उठाना चाहिए.

टेस्ट के बाद ही होगा चयनपवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा. कंपनी की ओर से पर्सनल टेस्ट लिया जाएगा. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो. अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते हैं. कंपनी में चयनित छात्रों को काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं करियर के लिहाज से भी काफी ग्रोथ होगा. आपको बता दें कि पिछले 2-3 महीनों में विश्वविद्यालय के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का मौका मिला है.

यहां बनेगा इन्क्युबेशन सेंटरपवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बायोटेक पार्क के सीईओ का चार्ज शुक्रवार को लिया. एकेटीयू में बायोटेक पार्क और लाइफ साइंसेज के स्थापित होने वाले इन्क्युबेशन सेंटर पर भी चर्चा की गई. यहां पर इनोवेशन हब की निगरानी में ही इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित होगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 08:29 IST



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top