अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं को गुरुवार को नौकरी मिली. देश की कई जानी-मानी कंपनियों ने छात्र-छात्राओं का चयन अपने यहां किया. खास बात यह है कि इन सभी छात्र-छात्राओं का सालाना पैकेज चार लाख रुपये से ज्यादा है. इन कंपनियों ने ऑनलाइन इन छात्र-छात्राओं के कई राउंड इंटरव्यू किए थे, जिसमें इनको चुना गया है.

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से एप्टेक एजुकेशन टेक्नोलॉजी ने कैंपस प्लेसमेंट रखा था, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के बीटेक और एमबीए छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया. इस कैंपस प्लेसमेंट में 12 छात्रों का चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर 4 लाख 12 हजार रुपये सालाना के पैकेज पर हुआ है. इसी तरह दूसरे छात्र छात्राओं का भी चयन चार लाख रुपये पर हुआ है.

दो महीने में 200 को नौकरीएकेटीयू के प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज प्रोफेसर अरुणिमा वर्मा ने बताया कि दो महीने के दौरान करीब 200 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली है. बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओं का सालाना पैकेज साढ़े पांच लाख रुपये से भी ज्यादा रहा. एकेटीयू की ओर से लगातार छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल रही है. यहां से छात्र-छात्राएं नौकरी पाकर बेहद खुश हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी अपराधी नहीं; राजनीतिक बंदी, जेल में चाहिए केला और आम, कोर्ट से फरियाद

इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद सीधे कर सकेंगे पीएचडी, इसी सत्र से शुरू होंगे एडमिशन

UP Nikay Chunav 2023: कहीं सपा नेता को पोल‍िंग बूथ पर ग‍िरा-ग‍िराकर का प‍ीटा, तो कहीं रोने लगी उम्‍मीदवार

ये है भारत का मिलिट्री गांव, स्कूल से ही मिलती है सेना में जाने की ट्रेनिंग, हर परिवार में है एक सैनिक

Ghughra Sandwich: गुजरात का फेमस घुघरा सैंडिवच करें ट्राई, एक बार खाएंगे तो बार-बार मांगेगे, आसान है रेसिपी

Lucknow Hotel: घूमना है लखनऊ तो ठहरने के लिए न हों परेशान, चारबाग स्टेशन के पास ये हैं 3 सस्ते और अच्छे होटल

UP Nikay Chunav 2023: मतदान समाप्त, 13 मई को आएंगे नतीजे, ऐसा रहा वोटिंग परसेंटेज

UP Nagar Nigam Chunav Exit Poll: एग्जिट पोल में 10 सीटों पर बीजेपी की जीत, 5 पर कांटे की टक्‍कर, जानें SP-BSP का हाल

माफिया मुख्तार अंसारी की बेनामी प्रॉपर्टी की कुर्की, गणेश मिश्रा से भी होगी पूछताछ, 127 करोड़ रुपये की संपत्ति चिन्हित

Weather Update: बंगाल की खाड़ी पर बन रहे चक्रवात मोका का असर कैसा रहेगा लखनऊ पर, जानें

उत्तर प्रदेश

फिर आएंगी कई बड़ी कंपनियांआगे बताया कि एकेटीयू में फिर से जल्द ही कई दूसरी देश की जानी-मानी कंपनियां आएंगी और यहां के छात्र छात्राओं को इससे भी बड़े पैकेज पर अपने यहां नौकरी देंगी. लगातार एकेटीयू में छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट देने का दौर चल रहा है, जिसके तहत प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को अच्छी कंपनियों में अच्छे सालाना पैकेज पर नौकरियां मिल रही है. इससे दूसरे छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education news, Job news, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 21:32 IST



Source link