Uttar Pradesh

AKTU के स्टूडेंट्स बन सकते हैं एसोसिएट रिक्रूटर, जल्द करें पंजीकरण! जानें कितना होगा वेतन?



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक सीएस, आईटी, ईसी, ईई, ईईई, बायोटेक, एमसीए, बीफार्मा और एमबीए के छात्र छात्राएं नामी कंपनी आर्टेक इंफोसिस्टम कंपनी में एसोसिएट रिक्रूटर बन सकते हैं.

कंपनी इसी महीने कैंपस प्लेसमेंट करने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 9 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज दिया जाएगा. कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन इसी महीने किया जा रहा है. कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा.

14 दिसंबर को होगी परीक्षापंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से 14 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कंपनी की ओर से ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू राउंड और टेक्निकल टेस्ट लिया जाएगा. सफल छात्रों को कंपनी की ओर से एसोसिएट रिक्रूटर नोएडा में नियुक्त किया जाएगा.

इतना मिलेगा वेतनचयनित छात्रों को कंपनी की ओर से वेतन के तौर पर सालाना 4 लाख 68 हजार रूपये दिया जाएगा. दो महीने प्रशिक्षण पीरियड रहेगा. चयनित छात्रों को कम्प्यूटर भाषा सहित कम्यूनिकेशन स्किल पर पकड़ होना जरूरी है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो. अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 22:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

‘साहब.. मुझपर ईसाई बनने का दबाव है, मैं हिंदू रहना चाहता हूं’, इस परिवार को धर्म परिवर्तन कि मिली धमकी, DM से सुरक्षा की गुहार

जौनपुर: नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव के निवासी राजकुमार राजभर ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर…

Scroll to Top