Uttar Pradesh

अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला, बोले-भाजपा राज में बढ़े बाल अपराध, कैसे बचें बहन-बेटियां?



लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपराध नियंत्रण में विफल होने का आरोप लगाया है. इसके साथ उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा राज में बाल अपराध के नए कीर्तिमान रचे जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने दावा किया कि 1 जनवरी 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक यूपी के गोरखुर और कुशीनगर समेत चार जिलों में कुल 82 मासूम लापता हो गए, जिनमें 35 बच्चे और 47 बच्चियां शामिल हैं.
आंकड़े गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देवरिया में सात बच्चे और 16 बच्चियां लापता हैं. जबकि गोरखपुर में 10 बच्चे और छह बच्चियां, कुशीनगर में 15 बच्चे और 16 बच्चियां और महाराजगंज में तीन बच्चे व 12 बच्चियां लापता हैं. इसके साथ उन्होंने दावा किया कि इस तरह कुल 82 बच्चे गायब हुए हैं, जिनमें से 79 का कोई सुराग नहीं लगा है.
सत्ता के संरक्षण में अराजकता और अव्यवस्था को मिल रहा बढ़ावासपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि अपहरण के मामले भी समय से दर्ज नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता के संरक्षण में अराजकता और अव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है. भाजपा के नेता तो अहंकार में डूबे ही हैं और स्थानीय प्रशासन भी सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में असल गुनाहगारों को बचाने में लगा है.
अपराधियों, भाजपाइयों और पुलिस से कैसे बचें बहन-बेटियां? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कन्नौज के सौरिख में भाजपा कार्यकर्ता ने एक दलित बालिका की बलात्कार के बाद हत्या कर दी. एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए सपा नेता ने कहा कि झांसी में टोल प्लाजा पर भाजपा समर्थकों ने खूब हंगामा किया. इसके साथ उन्होंने कई और घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अपराधियों, भाजपाइयों और पुलिस की तिकड़ी जुगलबंदी से लोगों को और खासकर बहन-बेटियों को कैसे बचाया जाए?ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Bjp government, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : May 20, 2022, 22:50 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top