Akhilesh yadavs photo on wedding invitation in bareli

admin

Akhilesh yadavs photo on wedding invitation in bareli



बरेली. चुनावी सीजन में नेता तो रंगे ही रहते हैं उनके समर्थक भी उनके रंग में रंगने लगते हैं. उनके समर्थन में रैलियों में शामिल होना या वोट के लिए आग्रह करना आम है. लेकिन कुछ सर्मथक अपने चेहते नेताओं के प्यार में कुछ हटकर करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. बरेली में एक परिवार समाजवादी पार्टी का इतना बड़ा समर्थक है कि शादी के कार्ड ही पार्टी समर्थन में छपवा दिया. शादी के कार्ड के जरिए यह परिवार सपा का प्रचार प्रसार भी कर रहा है. इस अनोखे कार्ड की चर्चा ना केवल शहर में बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर भी हो रही है.इस कार्ड में न केवल उन्होंने सपा को वोट देने की अपील की है बल्कि इसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का फोटो भी छापा है. अब ये कार्ड पूरे सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कार्ड पर अपील.

नेताओं के फोटो दुकानों या घरों के बाहर लगाना पहले भी देखा जा चुका है लेकिन अब बरेली के परिवार का यह अनूठा प्रयोग चर्चा का विषय बन गया है. बरेली का यह परिवार समाजवादी पार्टी का बड़ा समर्थक है. ऐसे में अपनी चहेती पार्टी और अखिलेश यादव के प्रचार के लिए इन्होंने बहन की शादी के कार्ड में सपा को वोट देने की अपील की है. कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अ​खिलेश यादव की फ़ोटो लगाई है. साथ ही लोगों से अपील भी की है कि वे सपा को ही आगामी चुनावों में वोट दें.
प्यार दिखाने का तरीका

कार्ड के साथ अपील करता परिवार.

बदलते परिवेश में निजी पल भी राजनितिक हो गए हैं. अब भीड़ जुटने के मौके भी रैली जैसे हो गए है, जहां समर्थक शादी के उल्लास में अपनी पसंदीदा पार्टी के प्रचार के मौके ढूंढ रहे हैं. शादी के कार्ड पर प्रचार के बारे में हर्षित और सुदेश यादव का कहना है कि हमने अपनी भावना तहत यह किया है. अखिलेश यादव के साथ ही सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभलेश यादव का फोटो भी शादी कार्ड पर छापा है. यह समर्थकों का पार्टी के प्रति प्यार दिखाने का ये तरीका है, कोई टैटू बनवाता है कोई अपने जिस्म पर नाम लिख लेता है. हमने शादी के कार्ड पर फोटो के साथ वोट की अपील की है.

आपके शहर से (बरेली)

उत्तर प्रदेश

UP Assembly Election: …तो क्या समाजवादी पार्टी का प्रचार करने का ये है नया तरीका….

Mathura Traffic Alert: मथुरा-बरेली हाईवे से सफर करने वाले सावधान, आज और कल रहेगा लंबा जाम

UP: बरेली में पत्नी की हत्या के बाद पति तमंचा लेकर पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला

Bareilly: आम आदमी पार्टी की संभावित प्रत्याशी कृष्णा भरद्वाज पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

पैसे एंठे, प्यार में धोखा दिया, अब प्रेमी ने युवती की सरेआम गोली मारकर की हत्या

बरेली: शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर युवक ने तोड़ा रिश्ता, युवती ने दर्ज कराई FIR

UP Crime News: बरेली में दांत के डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन लगाकर किया रेप

UP News Live Updates: अखिलेश यादव शिवपाल यादव के साथ मिलकर लड़ेंगे 2022 का UP विधानसभा चुनाव

Bareilly News: दोस्ती पर भारी पड़े ₹2 लाख, उधार न चुकाने पर 3 दोस्तों ने की थी युवक की हत्या

CM केजरीवाल के बाद अब शिवपाल का बड़ा वादा, कहा- सत्ता में आए तो UP में देंगे फ्री बिजली

Bareilly: ट्रैक्टर खरीदने की मनाई जा रही थी खुशी, शराबी ने चलाई गोली, किसान की मौत

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Assembly Election 2022, UP Assembly Election 2022, बरेली



Source link