Uttar Pradesh

Akhilesh yadav fan bdc aditya saroj prints his photo on brother wedding card upat



प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बढ़ती सर्दी के साथ विधानसभा चुनाव का (UP Assembly Election 2022) चुनावी माहौल भी गर्माता जा रहा है. यूपी में विधानसभा चुनाव होने में बस अब कुछ ही महीने शेष है. ऐसे में बीजेपी, सपा, बसपा समेत तमाम पार्टी अपने तरीके से चुनावी प्रचार-प्रसार करने में जुटी है, लेकिन इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से जुड़ा एक शादी का कार्ड (Wedding Card) प्रतापगढ़ में तेज़ी से सुर्खिया बटोर रहा है. इस वेडिंग कार्ड में खास बात ये है कि इसे समाजवादी पार्टी के कलर में और कार्ड के पहले पेज पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ़ोटो लगाई गई है.आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है. इतना ही नहीं कार्ड के लास्ट पेज पर सपा कार्यकाल और अखिलेश यादव के कार्यो का गुणगान भी किया है. उनके द्वारा कराए गए दर्जनों कार्यो की फ़ोटो छपवा कर “काम बोलता है” लिखा गया है.
प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा के रामपुर बवारिहा गांव के आदित्य सरोज गांव के बीडीसी सदस्य है. उनके बड़े भाई अभिषेक सरोज की शादी 20 नवम्बर को रामजतन सरोज के बेटी के साथ होनी है. जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है. आदित्य सरोज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फैन है. उन्होंने अपने भाई की शादी का कार्ड समाजवादी पार्टी के कलर और उनकी फोटो लगवा कर छपवाई है.अंदर स्थानीय सपा नेताओं की फ़ोटो भी छपवाई है. आदित्य ने लगभग 400 शादी के कार्ड को छपवा कर इलाके में बांट भी दिए. जहां भी निमंत्रण देने जा रहे वहां अखिलेश यादव की फ़ोटो लगी कार्ड देख लोग दंग हो जा रहे है.

खुद को बताया अखिलेश यादव का फैनबीडीसी आदित्य ने फोन पर बातचीत में बताया कि वो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जब्बर फैन है. अखिलेश सरकार में हुए विकास कार्य उनको खूब पसंद आया था. वो चाहते है कि अखिलेश फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बने, जिसके चलते उन्होंने अपने भाई की शादी के कार्ड में अखिलेश और सपा के कलर में कार्ड छपवा कर बांट रहे है. आदित्य ने सपा नेता और कार्यकर्ता होने से इनकार करते हुए सिर्फ अखिलेश यादव का फैन बताया. अब यह शादी का कार्ड प्रतापगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. सपा के नेता और समर्थक सोशल मीडिया पर इस शादी के कार्ड को खूब शेयर कर रहे है.
शादी के कार्ड में पांच लाख इनामिया की भी फ़ोटोप्रतापगढ़ में शादी की इस कार्ड की चर्चा जोरो पर है. इस इसी कार्ड में आगमन में चार लोगों की फ़ोटो लगाई गई है, जिसमे एक फ़ोटो सपा नेता विजय यादव और दूसरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सभापति यादव की है, जो कि पाँच लाख का इनामिया है और लूट, डकैती समेत कई मामले में वांछित है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : यूपी में मॉन्था चक्रवात का असर, आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

उत्तर प्रदेश में मोंथा चक्रवात का असर दिखाई देगा. आज से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में…

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…एक्सीडेंट हो सकता है, यहां न लगाएं पैसा, इस उपाय से बचाएंगी गौमाता – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 29 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. उत्तराषाढ़ा…

Scroll to Top