Uttar Pradesh

Akhilesh yadav caste balance declaring 72 member committee sp for up assembly elections nodelsp



लखनऊ. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की स्वीकृति के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 72 सदस्यीय उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है. नई कारर्यकारिणी में जातीय समीकरणों को साधा गया है. जो नाम जारी किए गए उनमें क्षेत्रवार जातीय संतुलन साफ देखा जा रहा है. इसी के चलते विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही राजकुमार मिश्रा को यूपी समाजवादी पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया.
समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी में डॉ फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पांडे, जगपाल दास गुर्जर को यूपी सपा के उपाध्यक्ष के तौर पर जगह मिली है, जबकि राजनारायण बिंद को यूपी समाजवादी पार्टी का प्रमुख महासचिव बनाया गया है. श्याम लाल पाल और तिलक चंद अहिरवार को यूपी सपा का महासचिव घोषित किया गया. जारी की गई उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव और 40 सदस्य भी नामित किए गए हैं. समाजवादी पार्टी ने इस बार राज्य कार्यकारिणी की लिस्ट में सभी जातियों को शामिल किया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से आज 72 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।https://t.co/3cDqejEoIg pic.twitter.com/KFJ4skIx4g

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2021

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड युवजन सभा की कार्यकारिणी भी घोषित
गौरतलब है कि सोमवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की गई थी. इसमें उपाध्यक्ष संजीव दुर्जन और अरविन्द यादव, महासचिव बंटी यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव समेत कल्लू गुर्जर, मोहम्मद जीशान अंसारी, अपर्णा चौहान, शैलेश श्रीवास्तव, हरिकेश यादव पहलवान, अफजल खान, मरम धिरूपति, जुबैर खां मनोनीत किए गए. इस कार्यकारिणी में 6 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 26 राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी मनोनीत हुए हैं. इसके साथ ही युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी घोषित की गई. 51 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोहम्मद फहद को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा वरुण यादव, कृष्ण कुमार पटेल, संतोष यादव, प्रकाश नारायण झा, उदय प्रकाश यादव, शांतनु प्रताप सिंह, शोएब अहमद को समाजवादी युवजन सभा की 51 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सभी विंग को सक्रिय कर दिया है. सभी से चुनाव में जुट जाने को कहा है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top