Uttar Pradesh

Akhilesh yadav attack home minister amit shah statement upns – अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में अमित शाह पर कसा तंज, कहा



UP: अखिलेश यादव ने यह तंज उनके दूरबीन वाले बयान पर कसा है.(File pic) UP Politics: दरअसल, अमित शाह शुक्रवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ पहुंचे थे और पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन किया था. इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए मंच से कहा कि था कि यूपी के हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे. लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं, कही पर बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता है. लेकिन आज कोई भी त्योहार हो 16 साल की बच्ची भी गहने लादकर रात 12 बजे भी स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकल सकती है.लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) होने हैं. सभी सियासी दल चुनाव से पहले एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे है. इसी कड़ी में शनिवार को सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर शायराना अंदाज में तंज कसा. अखिलेश यादव ने यह तंज उनके दूरबीन वाले बयान पर कसा है.
दरअसल, अमित शाह शुक्रवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ पहुंचे थे और पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन किया था. इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए मंच से कहा कि था कि यूपी के हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे. लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं, कही पर बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता है.

UP Election: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था, जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था। #भाजपा_खत्म.’ लखनऊ में बोलते हुए अमित शाह ने कहा था कि पूर्व की सरकारों में बच्चियां घर से बाहर नहीं निकलती थी. मेरठ में यूनिवर्सिटी होने के बाद भी छात्राओं को दिल्ली में रहकर पढ़ाई करनी पड़ती थी. क्योंकि उनकी सलामती नहीं थी. लेकिन आज कोई भी त्योहार हो 16 साल की बच्ची भी गहने लादकर रात 12 बजे भी स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकल सकती है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

Scroll to Top