Uttar Pradesh

अखिलेश से दूरियां और बीजेपी की तारीफ; आखिर क्या सेट करने का प्लान बना रहे हैं ओम प्रकाश राजभर?



हाइलाइट्सओम प्रकाश राजभर अब अखिलेश के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैंदिल्ली में राजभर की अमित शाह से हुई थी मुलाकातयोगी सरकार ने दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षालखनऊ. उत्तर प्रदेश की सत्ता में दूसरी बार योगी सरकार के आने के बाद से ओपी राजभर (OP Rajbhar) के तेवर ढीले पढ़ गए हैं. अखिलेश यादव से बढ़ती दूरियों के बीच राजभर की बीजेपी के साथ नजदीकियां भी बढ़ती दिख रही हैं, जिसका पहला संकेत उन्होंने सीएम योगी के डिनर पार्टी में शामिल होकर दिया था. द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के लिए लखनऊ में योगी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भी ओपी राजभर भी पहुंचे थे और अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने समर्थन का ऐलान किया था. इसके बाद से ही राजभर ने बीजेपी को लेकर नरम रुख अपनाए रखा तो अखिलेश को लेकर निशाना साधना और तेज कर दिया था.
राजभर ने कहा था कि सपा से गठबंधन टूटने के बाद हमारी प्राथमिकता बहुजन समाज पार्टी है. जब बसपा से बात नहीं बनेगी तो किसी और से बात होगी. बता दें कि ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा था. राजभर की पार्टी सुभासपा को विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उधर, राष्ट्रपति चुनाव नतीजे के दूसरे दिन ही योगी सरकार ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है. राजभर और बीजेपी के बीच मधुर हो रहे रिश्तों के चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि 2022 के चुनाव के बाद से ही राजभर को लेकर तमाम तरह से कयास लगाए जा रहे हैं.
उधर, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक रतन मणि लाल कहते हैं कि पिछले कुछ समय में अखिलेश के राजनीतिक निर्णयों में गंभीरता की कमी रही है. दूरदर्शिता का अभाव और दिशाहीनता दिखी है. उनकी पार्टी अन्य विपक्षी दलों से भी तालमेल नहीं बना पा रही है. ऐसे मे उनके सहयोगी दल भी उनके साथ बने रहने पर पुनर्विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे यह समाजवादी पार्टी के लिए गंभीर चिंता का विषय बन सकता है.
नहीं खुलने दिया था बीजेपी का खाताइससे पहले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, “सीएम योगी की इमानदारी में कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है. वे एक कर्मठ नेता हैं और उनके काम में कोई कमी नहीं है. इसी वजह से उनकी चर्चा शिवपाल सिंह यादव के साथ ही अन्य लोग करते हैं. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव-राजभर की जोड़ी ने पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी मात ही नहीं दी थी बल्कि खाता तक नहीं खुलने दिया था. ऐसे में बीजेपी की नजर चुनाव के बाद से ही राजभर पर है, जिन्हें अपने खेमे में लाने के लिए सियासी पिच तैयार तैयार की जा रही है. ये कवायद दोनों ओर से हो रही है.
पूर्वांचल में राजभर का सियासी आधार2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी सपा के खिलाफ जबरदस्त तरीके से सियासी चक्रव्यूह रच रही है. छोटे दल साथ छोड़कर जा चुके हैं और अब बारी राजभर की है. पूर्वांचल में राजभर के सियासी आधार को देखते हुए फिलहाल उन्हें खास तवज्जो मिल रही है. ऐसे में देखना है कि राजभर क्या बीजेपी से हाथ मिलाते हैं?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Amit shah, BJP Allies, CM Yogi, Omprakash Rajbhar, UP newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 10:22 IST



Source link

You Missed

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

ED summons ex-cricketers Robin Uthappa and Yuvraj Singh, actor Sonu Sood in betting app case
Top StoriesSep 16, 2025

भारतीय खेल प्राधिकरण ने क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, अभिनेता सोनू सूद को बेटिंग ऐप मामले में तलब किया है

दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को एक…

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है.…

Scroll to Top