Uttar Pradesh

Akhilesh says bjp disrespects youth now they will not casting vote nodnc



लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज है और सभी पार्टी के राजनेता आए दिन बड़े बयान दे रहे हैं. खासकर भाजपा और सपा के बीच जुबानी जंग लगातार देखने को मिल रही है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने युवाओं का अनादर किया है और उनके साथ अन्याय किया है.
अखिलेश ने ट्विट कर यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश ने लिखा है, ‘यूपीटीईटी परीक्षा में अभ्यार्थियों के साथ हुए अन्याय में सपा साथ खड़ी है. भाजपा ने युवाओं का अनादर किया है और यह उन्हें काफी मंहगा पड़ेगा. भाजपा संवेदनहीन है. इस पार्टी को अभ्यार्थी हर बूथ पर वोटों के लिए तरसा देंगे. युवा कहे आजका, नहीं चाहिए भाजपा.’

UPTET परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ हुए अन्याय में सपा साथ खड़ी है।
युवाओं का अनादर भाजपा को बहुत महँगा पड़ेगा। संवेदनहीन भाजपा को यही अभ्यर्थी हर बूथ पर वोटों के लिए तरसा देंगे।
‘युवा’ कहे आजकानहीं चाहिए भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 23, 2022

अखिलेश ने इस ट्विट के जरिए प्रदेश के युवाओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है. सपा अच्छी तरह जानती है कि युवाओं के वोट चुनावी नतीजों को बदलने के लिए काफी हैं. यही कारण है कि सपा अन्य राजनीतिक समीकरण बैठाने के साथ साथ युवाओं को भी अपनी ओर खींचने का प्रयास लगातार कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार को कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने भी यूपी में भर्ती व्यवस्था को लेकर तंज कसा था.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रदेश में यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. इसे लेकर काफी हंगामा बरपा था और लीक प्रकरण में शामिल कई आरोपियों को पकड़ा भी गया था. फिलहाल आज रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर यह परीक्षा फिर से आयोजित की जा रही है. कई जगहों पर पेपर में अभ्यार्थियों को बैठने ना देने के मामले भी सामने आ रहे हैं, इस कारण अभ्यार्थी सेंटर्स के बाहर हंगामा भी कर रहे हैं. परीक्षा की पहली पारी सुबह दस बजे से शुरू हुई थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top