Uttar Pradesh

अखिलेश ने फिर किया करारा हमला, कहा-बीजेपी के अदृश्य सहयोगी बाहर आते हैं और नफरत के बीज बोते हैं



आजमगढ़. आजमगढ़ पहुंचे सपा मुखिया और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ज्ञानवपी विवाद पर कहा कि ये पुरानी मस्जिद थी और भाजपा मूल मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए इनके अदृश्य सहयोगी समय-समय पर बाहर निकल आते हैं. उन्होने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर चल रहा है लेकिन कल जिस अस्पताल का सीएम ने उद्घाटन किया वह भी अवैध है. वहीं पत्नी डिपंल के चुनाव लड़ाने के कयासों पर उन्होने कहा कि इसका फैसला पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया जाएगा. उन्होने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वन नेशन और वन राशन का नारा देने वाले कहीं एक देश एक पूंजीपति का नारा न दे दें. उन्होंने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों के साथ अब गरीबों से भी मुनाफा कमाना चाहती है.
नफरत के बीज बो रहेअखिलेश यादव दीदारगंज मंगलवार दिन में गद्दोपर गांव निवासी पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के घर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी को श्रंद्धांजलि दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद बहुत पुरानी रही है. ये भाजपा की ओर से जानबूझकर की गई साजिश है. बीजेपी के अदृश्य सहयोगी जो समय-समय पर बाहर निकल कर आते हैं और नफरत के बीज बोते हैं. जहां तक कोर्ट का सवाल है तो इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी और फैसलों में भी कहा है कि पुरानी चीजों को नहीं उठाया जा सकता है. बावजूद इसके भाजपा हिन्दू-मुस्लिम लोगों के बीच नफरत फैला रही है, जिससे की बुनियादी सवाल हैं उन पर चर्चा न हो.
गरीबों से भी मुनाफा कमाना चाह रहेउन्होंने कहा कि अभी तक तो भाजपा उद्योगपतियों से मुनाफा कमा रही थी अब गरीबों से भी मुनाफा कमाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को उद्योगपतियों की तरफ से सबसे अधिक चंदा मिला है. ये ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो गरीबों से भी मुनाफा कमाना चाहती है. जब गेहूं खरीदा जा रहा है तो कोई कीमत नहीं रही और जब राशन दिया जा रहा था तो कोई शर्त नहीं थी, लेकिन अब चुनाव जीत गए तो गरीबों को पहचानते तक नहीं है. डिंपल यादव के आजमगढ़ से लोकसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने के सवाल अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो वे कुछ नहीं कह सकते लेकिन हमारी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता मिलकर तय करेगें की लोकसभा में पार्टी का कौन प्रत्याशी होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करेगी.
प्रदेश में बुलडोजर चल रहा है, सीएम कल ही एक हास्पिटल का उद्घाटन कर रहे हैं, जो अवैध है. हास्पिटल रेजिडेंसियल एरिया में है तो क्या सीएम हास्पिटल पर भी बुलडोजर चलाएंगे. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नारा दे रहे थे वन नेशन वन राशन और हम और आप इसी तरफ के सवालों में उलझे रहे. वे लोग ये न कर दे कि सब कुछ बेच दे और कहें एक देश, एक पूंजीपति.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 17, 2022, 22:22 IST



Source link

You Missed

Kerala Govt Sanctions Rs 377.8 cr To Repair Sabarimala Pilgrimage Routes
Top StoriesNov 2, 2025

केरल सरकार ने साबरीमला तीर्थयात्रा मार्गों की मरम्मत के लिए 377.8 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया है

तिरुवनंतपुरम: साबरीमला के सालाना मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा की शुरुआत कुछ दिनों में होने वाली है, इस बीच केरल सरकार…

Scroll to Top