Sports

Akeal Hosein Hattrick T10 League only 6 runs with 5 wickets srh released him before ipl 2024 auction | 6 रन पर 5 विकेट… SRH का ब्लंडर! टीम से निकले इस खिलाड़ी ने हैट्रिक, मचाया धमाल



Akeal Hosein, Abu Dhabi T10 League : पूर्व आईपीएल चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ऑक्शन से पहले एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज किया, जिसे लेकर उसे थोड़ी निराशा हो सकती है. दरअसल, उसी प्लेयर ने मैदान पर गेंद से धमाल मचा दिया. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का नाम है- अकील हुसैन (Akeal Hosein). हुसैन ने अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10) में हैट्रिक के साथ कुल 5 विकेट हासिल किए.
फाइनल में पहुंची अकील की टीमअबू धाबी टी10 लीग के क्वालिफायर-1 में सैम्प आर्मी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी को उतारा. रहमनुल्लाह गुरबाज ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए 28 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाए. अकील हुसैन ने फिर ऐसी घातक गेंदबाजी की, जिससे सैम्प आर्मी टीम 9 विकेट पर 90 रन तक ही पहुंच सकी. इसी के साथ न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने फाइनल का टिकट भी कटा लिया.
 
हैट्रिक के साथ झटके 5 विकेट
अबु धाबी टी10 लीग के इस क्वालिफायर में सैम्प आर्मी के खिलाफ अकील हुसैन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. ये सब उन्होंने 2 ओवर में ही किया. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में ये कमाल किया. अकील ने पारी की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर एंड्रयू गूस (0), चौथी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस (0) और पांचवीं गेंद पर इब्राहिम जादरान (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर अपने अगले ओवर में भी 2 विकेट हासिल किए.
IPL के पिछले सीजन में केवल 1 ही मैच
अकील हुसैन को आईपीएल-2023 यानी लीग के पिछले सीजन में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिल पाया था. उन्होंने तब 1 विकेट लिया और नाबाद 16 रन भी बनाए. 30 साल के अकील ने अभी तक 38 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 57 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 31 विकेट झटके.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top