Uttar Pradesh

Akay will earn bigger name than Kohli in the world, Ayodhya’s astrologer made big prediction – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. बीते 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी विराट और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर जारी की है. इसके बाद विराट और अनुष्का शर्मा के फैंस काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ही फैंस विराट और अनुष्का को बधाई भी दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जिस दिन विराट और अनुष्का के घर में नन्हा मेहमान आया वह दिन कैसा था. ग्रह नक्षत्र की क्या स्थिति थी. उस दिन का क्या प्रभाव है. चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र और राशिफल का बड़ा महत्व माना जाता है. सनातन धर्म में जब कोई जन्म लेता है, तो लग्न मुहूर्त और ग्रह नक्षत्र की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.ज्योतिष की जानकारों की मानें तो 15 फरवरी का दिन अत्यंत शुभ था और इसी दिन अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि 15 तारीख के दिन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि थी. दिन गुरुवार था और इस दिन नक्षत्र का स्वामी शुक्र और राशि का स्वामी मंगल था. इसके अलावा लग्न में केतु विराजमान थे. ऐसी स्थिति में इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे काफी रहस्यमय और सौभाग्य शाली माने जाते हैं.

अकाय नाम का मतलबविराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटे का नाम अकाय रखा है. पंडित कल्कि राम बताते हैं कि धार्मिक ग्रंथ के मुताबिक अकाय का मतलब निराकार होता है. यानी कि भगवान विष्णु से अकाय शब्द की संज्ञा हुई है. धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक पूर्णिमा की चंद्रमा को भी अकाय कहा गया है. यह नाम मेष राशि के अंतर्गत आता है.  यह नाम शौर्य और पराक्रम में वृद्धि करता है.

पिता के नाम को करेगा रोशन अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 15 फरवरी के दिन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि गुरुवार का दिन नक्षत्र का स्वामी शुक्र और राशि का स्वामी मंगल और लग्न में बैठा केतु बालक के सौभाग्य और रहस्यमई जीवन का प्रदर्शन करता है. अनुष्का शर्मा का बेटा काफी चतुर होगा. अपनी बुद्धि और विवेक से विरोधियों को मात देगा. माता-पिता के साथ देश का नाम रोशन  करेगा. शुक्र और मंगल देवता से अलंकित होकर यह बालक अपने पिता विराट कोहली से कई गुना आगे देश का नाम करेगा.
.Tags: Anushka sharma, Astrology, Hindi news, Local18, UP news, Virat KohliFIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 08:37 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top