Team India New Chief Selector: भारतीय क्रिकेट टीम को नया चीफ सेलेक्टर मिल गया है. देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पोस्ट के लिए आवेदन किया था. वहीं, बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बनने की दौड़ में शामिल अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच का पद छोड़ दिया था और अब उन्हें टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर चुन लिया गया है.
चेतन शर्मा की जगह बनाए गए चीफ सेलेक्टरजी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ दिया था. तब से ये पोस्ट खाली थी. अगरकर पिछली दो बार से सबसे आगे चल रहे थे लेकिन उन्होंने रेस से अपना नाम वापस ले लिया था. अगरकर 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इससे पहले चयन समिति में चारों सदस्यों के पास कुल मिलाकर 55 अंतरराष्ट्रीय खेलों का ही अनुभव है. अगरकर ने 42 आईपीएल मैच भी खेले हैं.
— BCCI (@BCCI) July 4, 2023
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का करेंगे चयन
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें चीफ सेलेक्टर चुने जाने का ऐलान किया गया. अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अगरकर की नियुक्ति का मतलब है कि वेस्ट जोन में दो चयनकर्ता होंगे. वेस्ट जोन से सलिल अंकोला अन्य चयनकर्ता हैं. इनके अलावा सेंट्रल जोन से सुब्रतो बनर्जी, साउथ से एस शरथ और पूर्व से एसएस दास चयनकर्ता हैं.
टीम इंडिया के लिए खेले 4 वर्ल्ड कप
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 1999, 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह 2007 वर्ल्ड टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे. अजित अगरकर भारत की ओर से सबसे तेज वनडे फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. अजित अगरकर ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 21 बॉल में हाफ सेंचुरी जड़ी थी.
Guntur To Host SARAS 3-15 Jan At Green Leaf Tobacco Threshold
VIJAYAWADA: Extensive arrangements are under way for the SARAS (Sale of Articles of Rural Artisans Society) exhibition, aimed…

