Sports

Ajinkya Rahane Statement on his finger injury WTC Final 2023 Pat Cummins Ball IND vs AUS | Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे की उंगली पर लगी गेंद, दर्द पर पहली बार दिया ऐसा बयान



Ajinkya Rahane Statement, WTC Final: लंदन के प्रतिष्ठित केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final) खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया की पारी 296 रन पर खत्म हुई. इस बीच अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक बड़ा बयान दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शतक से चूके रहाणेइस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए जिसमें ट्रेविस हेड (163) और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (121) के शतकों का अहम योगदान रहा. हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि स्मिथ ने 268 गेंदों पर 19 चौके लगाए. टीम इंडिया के लिए पेसर मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. इसके बाद भारत की पहली पारी 296 रन पर खत्म हुई. अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) के अर्धशतकों के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 48 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके.
रहाणे ने दिया ये बयान
अजिंक्य रहाणे को मैच में पैट कमिंस की गेंद लग गई थी जिसके बाद वह दर्द से परेशान दिखे. उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘दर्दनाक लेकिन मैनेज किया जा सकता है (उंगली पर झटका). मुझे नहीं लगता कि इससे बल्लेबाजी प्रभावित होगी. मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे खुश हूं. आज अच्छा रहा. हम 320-330 हासिल करना चाह रहे थे लेकिन कुल मिलाकर हमारा दिन अच्छा रहा. गेंदबाजी के लिहाज से हमने अच्छी गेंदबाजी की. सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया.’
कैच को लेकर ये बोले रहाणे
रहाणे को पैट कमिंस की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने कैच किया. उन्होंने कहा, ‘वह वास्तव में अच्छा कैच था. हम सभी जानते हैं कि वह (ग्रीन) एक अच्छे फील्डर हैं. उनके कद के कारण गेंद तक अच्छी पहुंच रहती है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मैच में हमसे थोड़ा आगे है. हमारे लिए जरूरी है कि सेशन दर सेशन खेलें. चौथे दिन पहला एक घंटा अहम होगा. जडेजा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, फुटमार्क ने उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ मदद की. अब भी लगता है कि विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.’
 



Source link

You Missed

Woman in Maharashtra's Palghar loses baby during delivery; family says govt hospital had no doctors
Top StoriesOct 24, 2025

महाराष्ट्र के पालघर में एक महिला को प्रसव के दौरान बच्चा निकल गया, परिवार ने कहा कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे।

महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को एक…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

सुबह-सुबह घर में घुसी पुलिस, पूछी- घूंघट में कौन है ये? कहा- राजू की पत्नी, नाम सुनते ही पहना दी हथकड़ी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बंगाल पुलिस ने आरोपित को…

Scroll to Top