WTC Final 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय टीमों का भी ऐलान कर दिया है. इस बीच टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी कर रहे एक क्रिकेटर ने टीम में चयन होने के बाद एक बयान दिया है. बता दें कि इस क्रिकेटर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में धमाल मचाया हुआ है. अभी तक खेले गए मैचों में करीब-करीब 200 की स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भावुक हुआ ये क्रिकेटर!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किए जाने के बाद स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने अपने लिंकडिन प्रोफाइल पर पोस्ट साझा करते हुए काफी बातें लिखी हैं. उन्होंने कहा है कि करियर में हमेशा चीजें जैसा आप चाहते हैं, वैसी नहीं रहती हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपकी सोच के विपरीत चीजें होती हैं.
करियर को लेकर कही ये बात
अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर को लेकर कहा कि मैं अपने करियर की तरफ मुड़कर देखता हूं, तो मुझे पता चलता है कि जब-जब मैंने बिना किसी नतीजे के इंतजार के मेहनत की है. तब मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है. मेरे लिए कई मौके ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में मुझे निखारा है. मैंने यह भी गौर किया है कि जब अच्छे नतीजों की उम्मीद की है, तब मेरे लिए वह समय खराब रहा है. बता दें कि रहाणे को एक साल से भी लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला है.
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
Parliamentary panel flags violations, calls for rigorous implementation of Land Acquisition Act
The report said the committee has been informed about many instances where forest land is being acquired in…

