Sports

ajinkya rahane said he wants to play test at wankhede after CSK vs MI ipl 2023 match | IPL 2023: टीम इंडिया में वापसी को तरस रहा ये खिलाड़ी, आईपीएल में धमाल मचाने के बाद कहा- मुझे टेस्ट मैच खेलना है



Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. ये खिलाड़ी इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़े मैच विनर्स में से एक साबित हुआ. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को मुकाबला जीतना के बाद बड़ा बयान दिया और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जताई. आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी का ये पहला ही मैच था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया में वापसी को तरस रहा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम की हिस्सा हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में खेलने का मौका भी मिला. उन्होंने इस दौरान आईपीएल के 16वें सीजन का 19 गेंदो में सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैच में 27 गेंदो का सामना करते हुए 225.92 की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इस शानदार पारी के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. 
धमाकेदार पारी के बाद दिया ये बयान 
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस शानदार पारी के बाद कहा, ‘मैंने इसका लुत्फ उठाया, मुझे टॉस से पहले पता चला कि मोईन अस्वस्थ हैं और फ्लेम ने मुझे बताया कि मैं खेल रहा हूं. घरेलू सीजन अच्छा रहा था. मैं सिर्फ अपना आकार बनाए रखने की कोशिश करता हूं. आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और आपको पता नहीं चलता कि आपको कब मौका मिल जाए. मुझे वानखेड़े में खेलने में हमेशा मजा आता है. मैंने यहां कभी कोई टेस्ट नहीं खेला है. मैं यहां टेस्ट खेलना चाहता हूं. माही भाई और फ्लेमिंग की खास बात यह है कि वे सभी को आजादी देते हैं. माही भाई ने मुझे अच्छी तैयारी करने को कहा.’
कप्तान धोनी ने कही ये बात 
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैच से पहले रहाणे के साथ अपनी बातचीत का खुलासा करते हुए कहा, ‘सीजन की शुरुआत में मैंने और जिंक्स ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल फील्ड में हेरफेर करने के लिए करे. मैंने उससे कहा कि जाओ और आनंद लो, तनाव मत लो और हम तुम्हें वापस करेंगे. उसने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जिस तरह से आउट हुआ उससे खुश नहीं था, यह सब कुछ कहता है. मुझे लगता है कि हर खेल महत्वपूर्ण है, आप अपने सामने समस्याओं को देखते हैं और एक समय में एक कदम उठाते हैं, अभी के लिए लीग तालिका को नहीं देखें.’
साल 2022 में खेला टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तब से ही उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वहीं, 90 वनडे मैचों में 2962 रन और 20 टी20 मैचों में 375 रन उनके बल्ले से निकले हैं. 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top