Sports

Ajinkya Rahane not getting a chance in team india squad ind vs ban match | Team India: सेलेक्टर्स के एक बड़े फैसले ने खत्म किया इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर! अब वापसी की उम्मीद ना के बराबर



Team India Tour Of Bangladesh: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच बांग्लादेश दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद चार दिसंबर से इस दौरे की शुरुआत होगी. इस दौरे के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है. ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुका है. 
सेलेक्टर्स ने बढ़ाई इस खिलाड़ी की टेंशन 
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. उनके लिए बांग्लादेश दौरे पर टीम में वापसी करने का बड़ा मौका था, लेकिन वह इसमें भी नाकाम रहे. 
महीनों पहले खेला था आखिरी मैच
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तब से ही उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का कहना है कि हम रहाणे पर नजर बनाए हुए हैं. वह हमारे प्लान में भी हैं. रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर भी हमारी नजर है. हम लगातार रहाणे के संपर्क में हैं
टीम इंडिया को जिताए कई बड़े मैच 
अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं. टीम इंडिया ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कई मौकों पर टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो चुके हैं.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

सर्दियों में जरूर करें VTR का दीदार, बिहार में मिलेगा कश्मीर जैसा मजा
Uttar PradeshOct 21, 2025

छठ महापर्व के दौरान डीडीयू-गया के बीच रोज चलेगी अनारक्षित फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल, रूट चार्ट

छठ महापर्व के दौरान डीडीयू-गया के बीच रोज चलेगी फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल…

Scroll to Top