Team India: भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले दो साल से बाहर चल रहे एक स्टार बल्लेबाज ने कमबैक को लेकर बड़ा बयान दिया है. 36 साल के इस बल्लेबाज ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की इच्छा जताई है. यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं. आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी के अपने दृढ़ निश्चय की पुष्टि करते हुए कहा कि उनमें अभी भी देश का प्रतिनिधित्व करने की ‘इच्छा और भूख’ है. रहाणे ने आखिरी बार 2023 में टेस्ट मैच खेला था.
रहाणे ने भरी हुंकार
अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह आईपीएल 2025 सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहेंगे. एक समय भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहे रहाणे ने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान नेशनल टीम के लिए खेला था. तब से रहाणे घरेलू सर्किट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और फिलहाल आईपीएल में केकेआर की अगुआई कर रहे हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने कोलकाता के लिए अब तक खेले 10 मैचों में 297 रन बनाए हैं और वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
‘इच्छा, भूख और जोश बरकरार…’
रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं फिर से भारतीय टीम में वापस आना पसंद करूंगा. इच्छा, भूख और जोश अभी भी बरकरार है. फिटनेस के मामले में मैं शीर्ष पर हूं. मैं एक बार में एक मैच खेलना चाहता हूं, अभी आईपीएल के बारे में सोच रहा हूं और फिर देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है.’ रहाणे ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता. हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. 100 प्रतिशत से अधिक देता हूं. यह हमेशा नियंत्रणीय चीजों पर फोकस करने के बारे में है. मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और मैं इस समय अपने क्रिकेट का वास्तव में आनंद ले रहा हूं.’
‘फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं’
रहाणे ने कहा, ‘हर दिन जब मैं उठता हूं, तो हमेशा यह सोचता हूं कि मैं क्या लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं. मेरे लिए, अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. मैं फिर से भारतीय जर्सी को पहनना चाहता हूं. ऑफ-सीजन के दौरान, मैं दिन में दो-तीन सत्रों के लिए ट्रेनिंग लेता हूं. मुझे लगता है कि इस समय, मेरे लिए, खुद को वास्तव में फिट रखना वास्तव में महत्वपूर्ण है, रिकवरी वास्तव में महत्वपूर्ण है.’ इस भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘मैं अपनी डाइट पर भी फोकस कर रहा हूं… भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा, यह अभी भी है. मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. यही महत्वपूर्ण बात है. मैं अभी भी जुनूनी हूं. मुझे अभी भी खेल से प्यार है.’
ऑस्ट्रलिया में जिताई थी टेस्ट सीरीज
भारत के लिए खेलते हुए रहाणे के लिए सबसे बड़ा पल ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आया, जहां उन्होंने चोटों से जूझ रही टीम इंडिया की अगुआई करते हुए ऐतिहासिक 2-1 टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई. हालांकि, इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. रहाणे का टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक भी शामिल हैं. रहाणे पहले 100 टेस्ट मैच खेलने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं.