Sports

Ajinkya Rahane career may over due to bad performance Shreyas Iyer replaces him |IND vs NZ: खतरे में पड़ा अजिंक्य रहाणे का करियर! टीम में आते ही इस स्टार बल्लेबाज ने छीन ली जगह



नई दिल्ली: टीम इंडिया मे जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम माना जाता है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जिससे उनके क्रिकेट करियर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है. उनकी जगह एक धाकड़ बल्लेबाज ने ले ली है. ऐसे में उनकी वापसी करना बहुत ही मुश्किल काम माना जा रहा है. 
रहाणे ने किया खराब प्रदर्शन 
स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. उनका बल्ला काफी दिनों से खामोश है. अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी में काफी दिनों से धार नहीं दिख रही है.  2021 में खेले गए टेस्ट मैचों में रहाणे ने 21 पारियों में 19.57 की औसत से सिर्फ 411 रन बनाए हैं, जिसमें केवल दो अर्धशतक शामिल हैं. कानपुर टेस्ट में रहाणे ने 35 और 4 रन का स्कोर बनाया, जिसके बाद उनका बल्लेबाजी औसत 40 से नीचे चला गया.
इस खिलाड़ी ने ली रहाणे की जगह 
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था. पहले टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला. इस मौको को अय्यर ने बखूबी तरीके से भुनाया. कीवी टीम के खिलाफ अय्यर ने पहली पारी में शानदार 105 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. अय्यर लगभग तीन साल से लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा है और वो टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके पास पारी को बुनने की कला है. लाल गेंद के क्रिकेट में अय्यर दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह कमाल कर सकते हैं.

आईपीएल में अय्यर ने दिखाया दम 
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. अय्यर ने आईपीएल 2021 के 8 मैचों में 175 रन बनाए हैं. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. अय्यर ने अकेले अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. घरेलू क्रिकेट में  अय्यर ने 54 मैचों में 4592 रन बनाए हैं. वह मुंबई की तरफ से खेलते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इस खिलाड़ी के पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है. 
 



Source link

You Missed

ED raids 20 locations in Karnataka, Haryana over illegal iron ore exports
Top StoriesOct 16, 2025

कर्नाटक और हरियाणा में अवैध लोहा खनिज निर्यात के मामले में ईडी ने 20 स्थानों पर छापेमारी की

बेंगलुरु: Directorate of Enforcement (ED) की बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने गुरुवार को बेंगलुरु, होसापेटे, और हरियाणा के गुरुग्राम…

After cough syrup tragedy, MP hospital recalls Azithromycin bottles over alleged worms
Top StoriesOct 16, 2025

कफ सिरप दुर्घटना के बाद, एमपी अस्पताल ने आरोपित कीड़ों के कारण अजिथ्रोमाइसिन बोतलों को वापस बुलाया

मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से जुड़े बच्चों की मौतों के बढ़ते चिंताओं के बीच, ग्वालियर के…

Scroll to Top