Sports

Ajinkya Rahane Buys BMW 630i M Sport OF worth Rs 70 lakh IPL 2022 Rahane Stats | BMW 630i M Sport: IPL में फ्लॉप रहे इस भारतीय खिलाड़ी ने खरीदी इतनी महंगी कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान



Ajinkya Rahane Buys BMW 6-Series: IPL 2022 में 68 मैचों का खेल पूरा हो चुका है, और 5 टीमें इस सीजन से बाहर को चुकी हैं. सीजन 15 में एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा रहा जिसने सीजन में काफी खराब प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन की जरूत थी, लेकिन ये खिलाड़ी नाकाम रहा. भले ही आईपीएल का सीजन इस खिलाड़ी के लिए खराब रहा हो, मगर हाल ही में इस प्लेयर ने एक महंगी कार खरीदी है, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रहे जाएंगे.
इस खिलाड़ी ने खरीदी महंगी कार
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कार कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गई है. अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में एक नई BMW 6 Series खरीदी है. उन्होंने BMW Car की सीरीज 6 मॉडल का 630i M Sport वैरिएंट खरीदा है, ये एक स्पोर्ट कार है और पिछले साल ही लांच हुई थी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेल रहे थे. अजिंक्य चोट के चलते सीजन के आखिर में आईपीएल से बाहर भी हो गए थे.
ये है इस कार की कीमत
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की इस कार की एक्स शेरूम कीमत करीब 70 लाख रुपए है. BMW कार के अलावा अजिंक्य के पास सफेद रंग की Audi Q5 भी है, इस कार का रंग भी सफेद ही है. अजिंक्य रहाणे के अलावा भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने भी पिछले साल अक्टूबर में सफेद रंग में ही BMW 630i M Sport खरीदी थी. 
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया में कई बार मौके दिए गए हैं, लेकिन वो हर बार फ्लॉप साबित हुए. अब उनकी आईपीएल से भी हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है. रहाणे 14 मई को पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कोलकाता के लिए बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे, ऐसे में अब टीम इंडिया में वापसी करना उनके लिए काफी मुश्किल रहने वाला है. 
आईपीएल 2022 में रहाणे का प्रदर्शन
IPL 2022 में कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 7 मैचों में 19 की औसत और 103.90 के स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 133 रन बना सके. टीम इंडिया के लिए खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी उपकप्तानी गंवाने वाले रहाणे को आखिरी बार जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट एक्शन में देखा गया था. ऐसे में रहाणे को जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ एकल टेस्ट से भी बाहर रखा जा सकता है.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top