Sports

ajinkya rahane and rachin ravindra takes stunnning boundary catch to dismiss virat kohli video viral | VIDEO: रहाणे-रवींद्र का अविश्वसनीय कैच, कोहली को हैरतअंगेज अंदाज में बनाया शिकार, देखते रह गए विराट



Virat Kohli Wicket: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली का जिस अंदाज में कैच लपका गया, देखकर हर कोई दंग रह गया. कैच के बाद एक बार को तो विराट कोहली भी यकीन नहीं कर पाए. उन्हें अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने बाउंड्री पर समझदारी से कैच आउट किया. वह मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए. इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
21 रन बनाकर आउट हुए कोहलीविराट कोहली इस मैच में 21 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में सिर्फ एक छक्का शामिल रहा. पारी का 12वां ओवर लेकर आए मुस्तफिजुर रहमान ने दूसरी गेंद पर कोहली को आउट कराया. दरअसल, कोहली बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उनका यह कैच रचिन रवींद्र ने लपका, लेकिन वह बाउंड्री के अंदर जाने लगे तभी उन्होंने पास खड़े अजिंक्य रहाणे की ओर गेंद फेंकी और रहाणे ने लपक ली. इस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने कोहली को आउट करने के लिए शानदार कैच पूरा किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : चित्रकूट में लगने वाला पितृ पक्ष अमावस्या मेला दशरथ का यहीं हुआ पिंडदान, जानें सीक्रेट मान्यता

चित्रकूट में पितृ पक्ष की अमावस्या बेहद खास होती है. इस जगह का कनेक्शन प्रभु श्रीराम से है.…

Scroll to Top