Sports

अजिंक्य रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाने पर भड़का ये दिग्गज, BCCI के फैसले पर उठाए सवाल



वेलिंगटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने भी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सेलेक्टर्स का सबसे चौंकाने वाला फैसला ये रहा कि इंग्लैंड दौरे पर बेहद घटिया प्रदर्शन करने पर वाले अजिंक्य रहाणे को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.
रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाने पर भड़का ये दिग्गज
अजिंक्य रहाणे लगभग भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुके थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें तो कप्तान बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाने पर सवाल उठाए हैं. आकाश के मुताबिक अजिंक्य रहाणे की हालिया फॉर्म काफी खराब है और उसको देखते हुए उनके ऊपर काफी दबाव होगा. 
BCCI के फैसले पर उठाए सवाल
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आपने अजिंक्य रहाणे को कप्तान के तौर पर चुना है, लेकिन ईमानदारी से बात करें तो अगर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला जाता तो रहाणे टीम में भी होते या नहीं इस पर भी सवाल था. मैं अजिंक्य रहाणे को पसंद करता हूं, पर फैक्ट यह है कि उनका एवरेज पिछले कुछ समय से गिरता ही जा रहा है. इसके बीच में एकाद अच्छी इनिंग देखने को मिली है, लेकिन औसत आखिरी दो साल में 20 पॉइंट नीचे गया है.’
रहाणे के करियर को लेकर दिया बड़ा बयान 
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अगर अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर पुजारा के साथ साझेदारी नहीं निभाई होती तो उनके लिए भी रिप्लेसमेंट खोजने की चर्चा तेज हो जाती. अगर रोहित शर्मा उपकप्तान होते और अजिंक्य को शायद नोटिस में डाल दिया जाता, लेकिन इस समय पर रहाणे को कप्तान बनाया गया है.’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘रहाणे के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. वह सीरीज में कप्तान जरूर हैं, लेकिन उनको हर हाल में रन बनाने होंगे क्योंकि उनके ऊपर दबाव है. पिछले एक साल में रहाणे अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनका खेल काफी साधारण रहा है.’ बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच –  17 नवंबर 2021 – जयपुर – शाम 7 बजे
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच –  19 नवंबर 2021 – रांची – शाम 7 बजे
तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – कोलकाता – शाम 7 बजे
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच –  25-29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट मैच –  3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह 9:30 बजे



Source link

You Missed

Modi, Trump hold 'warm and engaging' phone call, review progress in bilateral ties including trade
Top StoriesDec 11, 2025

मोदी, ट्रंप ने ‘गर्म और आकर्षक’ फोन कॉल किया, द्विपक्षीय संबंधों में व्यापार सहित प्रगति की समीक्षा की

भारत और अमेरिका के नेताओं ने दोनों देशों के बीच समग्र रूप से सभी क्षेत्रों में स्थिर रूप…

14th Century Odia-Telugu Inscription Found In Srikakulam Temple
Top StoriesDec 11, 2025

स्रीकाकुलम मंदिर में 14वीं शताब्दी का ओडिया-तेलुगु अभिलेख पाया गया

विशाखापत्तनम: Epigraphist बिष्णु मोहन अधिकारी ने गुजरातीपेटा में स्थित उमा लक्ष्मीस्वामी मंदिर में एक अनोखी अभिलेख की खोज…

Scroll to Top