Last Updated:July 10, 2025, 16:42 ISTSnake Poision: अजगर और रसेल वाइपर दोनों ही सांप का नाम सुन अच्छे-अच्छे लोगों की रूह कांप जाती है. लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों में सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है या कहे जहरीला. अगर नहीं तो आइए जानते हैं.
पीलीभीत. सांपों की भी अपने आप में एक खूबसूरत दुनिया है. अगर पूरे भारत की बात करें तो यहां 300 से भी अधिक सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं. वहीं अगर तराई क्षेत्र की बात करें तो तराई के जंगलों में भी तकरीबन 40 अलग-अलग प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. इनमें दो प्रजाति ऐसी हैं जो देखने में लगभग एक जैसी नजर आती हैं. इनका नाम रसेल वाइपर और अजगर है.
हालांकि दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. रसेल वाइपर को दुनिया के खतरनाकों सांपों में गिना जाता है और यह भारत में भी पाया जाता है. जो सांपों में काफी खतरनाक है. इस सांप का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर किसी इंसान को काट ले तो कुछ देर में ही उस व्यक्ति के खून में क्लॉट बनने शुरू हो जाते हैं और मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाते हैं.
यह सांप अजगर की तरह दिखता है, जिसकी स्किन पर गोल गोल धब्बे बने होते हैं. यह वाकई दिखने में काफी खतरनाक होता है और ये सांप ज्यादा बड़ा नहीं होता है. भारतीय अजगर की बात करें तो ये दुनिया में दूसरे सबसे बड़े पाइथन माने जाते हैं. सबसे बड़े सांप में पहले नंबर पर एनाकोंडा आता है. ग्रीन एनाकोंडा 30 फीट से ज्यादा लंबा हो सकता है और 250 किलो वजन हो सकता है.
अजगरों में सबसे बड़ा रेटिकुलेटेड पाइथन (200 किलो, 23+ फीट) होता है. भारतीय अजगर 20 फीट तक लंबे हो सकते हैं. रसेल वाइपर और अजगर में फर्क करने में लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं. आज हम आपको इन दोनों की विशेष पहचान बताने जा रहे हैं. Local 18 से बातचीत के दौरान वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की बायोलॉजिस्ट प्रांजलि भुजबल ने बताया कि सांप की ये दोनों प्रजातियां एक जैसी है यह कहना ठीक नहीं होगा. हालांकि कम उम्र में अजगर जरूर रसेल वाइपर जैसा नजर आता है.
ऐसे करें अंतर रसेल वाइपर और अजगर में 5 प्रमुख अंतर होते हैं. अगर दोनों में प्रमुख अंतर की बात करें तो सबसे प्रमुख अंतर विषाक्तता का है. एक तरफ जहां अजगर बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता तो वहीं रसल वाइपर एक जहरीला सांप है. रसल वाइपर की अधिकतम लंबाई तकरीबन 3.5 फीट तक होती है वहीं अजगर की अधिकतम लंबाई 30 फीट होती है. रसल वाइपर की त्वचा खुरदुरी होती है जबकि अजगर की त्वचा चिकनी होती है. वहीं अजगर के शरीर पर बने निशान किसी तय आकृति के नहीं होते, जबकि रसल वाइपर पर मौजूद निशान अंडाकार आकृति के होते हैं. अजगर जहां शांत और आलसी होता है वहीं रसेल वाइपर बहुत तेज और शातिर होता है.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअजगर और रसेल वाइपर में कौन सा सांप है ताकतवर? कौन ले सकता है पहले जान