Sports

अजीत आगकर ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL XI, चार बार ट्रॉफी जीतने वाले धोनी को ही कर दिया बाहर



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माने जाने वाले आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से शुरू हो रही है. इस लीग के लिए खिलाड़ियों की बिक्री पहले ही हो चुकी है. इसी बीच आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 चुनी है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आगरकर ने इस टीम का कप्तान एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो कभी आईपीएल ट्रॉफी जीत तक नहीं पाया है. 
आगरकर ने चुनी बेस्ट आईपीएल 11
ओपनिंग के लिए अजीत आगरकर ने दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल को चुना है. गेल के नाम आईपीएल के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स हैं. इसके अलावा आगरकर ने उनके साथी के रूप में वीरेंद्र सहवाग को चुना है. सहवाग को भारत का अबतक का सबसे खतरनाक ओपनर माना जाता है. नंबर 3 के लिए आगरकर ने पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को जगह दी है. वहीं नंबर 4 पर उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है. कोहली को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है.
रोहित, डिविलियर्स को दी मिडिल ऑर्डर में जगह
वहीं आगरकर ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा को जगह दी. इसके अलावा उन्होंने एबी डिविलियर्स को जगह दी. वहीं इसके अलावा उन्होंने 5 गेंदबाजों को भी जगह दी. उन्होंने टीम में लसिथ मलिंगा, सुनील नारायण, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा को जगह दी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर कर दिया. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. 
आगरकर की ऑल टाइम 11:
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज), भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा. 



Source link

You Missed

Seven militants killed in northwestern Pakistan in military operation: Army
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सैन्य अभियान में सात आतंकवादी मारे गए: सेना

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकवादियों…

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

Scroll to Top