Uttar Pradesh

अजब-गजबः बाराबंकी में 2 एंबुलेंस और वैन से ससुराल पहुंचा दामाद, दे दनादन उतरे 20-25 लोग, फिर जो हुआ…

Last Updated:July 25, 2025, 16:56 ISTUP News: एंबुलेंस और वैन जैसे वाहन देखकर पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है, लेकिन कुछ ही देर में इन गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी-डंडों, लोहे की चैन और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. दोनों पक्षों से …और पढ़ेंबाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के रसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से आई दो एंबुलेंस और एक निजी वैन में सवार होकर करीब 20 से 25 युवक गांव में उतरे. इन युवकों ने गांव में जमकर तांडव मचाया. घटना में गांव का एक दामाद मुख्य आरोपी है. वह शादी के महज एक महीने बाद अपने साथियों के साथ ससुराल में हमला करने पहुंचा था. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एंबुलेंस गांव के भीतर खड़ी दिख रही हैं और दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट होती नजर आ रही है. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

गांव के चश्मदीदों के अनुसार, एंबुलेंस और वैन जैसे वाहन देखकर पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है लेकिन कुछ ही देर में इन गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी-डंडों, लोहे की चैन और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. दोनों पक्षों से करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय नईमा बानो ने बताया कि उसने 20 जून 2025 को अपनी बेटी जोया की शादी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद दानिश से की थी.

3 महीने बिताए खुशी-खुशी, फिर बदला दुल्हन का मूड, दिया जेठ और दूल्हे को दूध, कर दिया ये कांड

दूसरे पक्ष के घायल ज़ुबैर ने बताया कि दानिश तीन एंबुलेंस और एक वैन में 20-25 लोगों को भरकर लाया. सभी के हाथ में डंडे, लाठी, लोहे की चैन और धारदार हथियार थे. उसने आते ही कहा, ‘देखता हूं कौन रोकता है’ और मारपीट शुरू कर दी. घटना के दौरान बीच-बचाव करने वाले ग्रामीणों को भी बेरहमी से पीटा गया. जुबेर ने बताया की शादी के बाद से ही मोहम्मद दानिश अक्सर गांव की गलियों में तेज़ रफ्तार से गाड़ी दौड़ाता था, जिससे ग्रामीणों में रोष था. कई बार उसे टोका भी गया लेकिन वह धमकी देता रहा कि देखता हूं कौन रोकता है.

वही जिला अस्पताल में भर्ती दानिश ने अपने ऊपर हमला होने की बात कही. उसका आरोप है कि गांव के युवक उसकी साली और अन्य बहनों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करते थे. जब वह दोस्तों के साथ उन्हें समझाने आया तो गांववालों ने ही उस पर हमला कर दिया. वही इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें दो एंबुलेंस और एक वैन गांव के बीच खड़ी दिख रही हैं और लाठी-डंडों से लैस लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने पूरे घटनाक्रम को पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए हत्या के प्रयास,किया गया जिससे गंभीर धाराओं में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.Location :Bara Banki,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअजब-गजबः बाराबंकी में 2 एंबुलेंस और वैन से ससुराल पहुंचा दामाद, फिर जो हुआ…

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

Scroll to Top