अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आसमान से आग बरस रही है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में लोगों के साथ-साथ भगवान को भी गर्मी लग रही है. यही वजह है कि भक्तों ने भगवान को गर्मी से बचाने के लिए उनके पास एयर कंडीशनर लगवा दिया है. हम बात कर रहे हैं लखनऊ के नक्खास में राजा बाजार स्थित झगड़ेश्वर महादेव मंदिर की. खास बात यह है कि इसे भक्तों ने लगवाया है.बातचीत में भक्त राजेंद्र प्रसाद कहते हैं कि जिस तरह इनसानों को गर्मी, सर्दी और बरसात में दिक्कत होती है, ठीक उसी तरह भगवान को भी सारे मौसम महसूस होते हैं. इसीलिए एसी लगा दिया गया है, ताकि महादेव को गर्मी न लगे. जबकि दूसरे भक्त राकेश रस्तोगी बताते हैं कि महादेव कैलाश पर्वत पर रहते हैं और कैलाश पर्वत काफी ठंडा होता है, ऐसे में इन दिनों लखनऊ में चिलचिलाती और भीषण गर्मी पड़ रही है, लोग परेशान हैं. ऐसे में महादेव को गर्मी से बचाने के लिए एयर कंडीशनर लगाया गया है, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो.सर्दी में शॉल भी ओढ़ाते हैं महादेवमंदिर के महंत अंबिकेश्वर तिवारी ने बताया कि गर्मियों में एयर कंडीशनर, सर्दियों में स्वेटर या शॉल सभी भगवानों को अर्पित की जाती है. भक्त और भगवान का रिश्ता बेहद पवित्र होता है और खून के रिश्तों से भी ज्यादा अहम होता है. जैसे घरवालों की देखभाल की जाती है वैसे भगवानों की भी देखभाल की जाती है.भक्तों को भी राहतइस भीषण गर्मी में भक्त भी महादेव के पास लगी एसी में बैठकर आराम से पूजा पाठ करने के साथ ध्यान लगा सकते हैं. मंदिर के प्रांगण में जहां शिवलिंग स्थित है. वहां पर एयर कंडीशनर लगाया गया है और एसी की हवा बाहर न जाए इसीलिए चारों ओर कांच की खिड़कियां और दरवाजे लगाए गए हैं.100 साल पुराना है मंदिरराजधानी लखनऊ का झगड़ेश्वर महादेव मंदिर 100 साल पुराना है. भक्तों की मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से घर के झगड़े दूर हो जाते हैं. झगड़े मिटाने के लिए लोग यहां पर खास तरह का रुद्राभिषेक भी कराते हैं. अगर किसी का कोर्ट कचहरी में कोई मुकदमा चल रहा हो तो वह भी यहां आकर खास पूजा अर्चना कराता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 18:04 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

