Ajay Jadeja on Coaching Pakistan Cricket Team : भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup-2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस टूर्नामेंट के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने सभी फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. अब पाकिस्तान को भारतीय दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) कोचिंग देने को तैयार हैं.
सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंची पाकिस्तानी टीमपूर्व चैंपियन पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप-2023 बुरा सपना साबित हुआ. ये टीम सेमीफाइल तक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तानी टीम के कोचिंग स्टाफ से लेकर कप्तानी तक में बदलाव कर दिए गए. इतना ही नहीं चीफ सेलेक्टर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. टीम को इस हालत में देखकर भारत के पूर्व दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने बड़ी पेशकश की है.
अफगानिस्तान को दी कोचिंग
वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के मेंटॉर रहे अजय जडेजा ने इस टीम को ‘गेम-चेंजर’ बना दिया. दिलचस्प है कि पाकिस्तान को विश्व कप में अफगानिस्तान ने धूल चटा दी. ये पहली बार हुआ जब वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया. अजय जडेजा से जब पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान के कोच बनना चाहेंगे, तो उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं तैयार हूं. मैंने अपनी सीख अफगानिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के साथ साझा की, मेरा मानना है कि पाकिस्तान की हालत भी कभी अफगानिस्तान की तरह थी.’
14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज
अजय जडेजा ने 1996 के वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 45 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी. तब भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था. बता दें कि पाकिस्तानी टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है जहां उसे 14 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. शान मसूद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.
PM Modi to address first rally in West Bengal since draft roll release amid SIR concerns of Matuas
Around 1.36 crore entries have also been flagged for “logical discrepancies”, while 30 lakh voters have been categorised…

