Uttar Pradesh

ajab gajab news | Viral News | Crime news

Last Updated:December 23, 2025, 11:36 ISTDeoria News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा होशियार और अनुशासित हो. लेकिन, कुछ बच्चों का जिद्दी स्वाभाव देखते हुए माता-पिता उन्हें कभी-कभार डांट भी देते हैं. मगर, सोचिए अगर बच्चा इसे अपने इगो पर ले ले तो क्या होगा. ऐसा ही कुछ यूपी के देवरिया में देखने को मिला, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हिला दिया. बेटे के सामने रोता पिता. (एआई तस्वीर)देवरिया: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा होशियार और अनुशासित हो. लेकिन, कुछ बच्चे अपने जिद्दी स्वाभाव के चलते अनुशासन नहीं मानते हैं. खूब समझाने के बाद भी बच्चे जब नहीं समझते तो पैरेंट्स परेशान होने लगते हैं. ऐसी स्थिति में कभी-कभी माता-पिता बच्चे पर हाथ उठा देते हैं. इससे बच्चे की मेंटल हेल्थ पर गहरा असर पड़ सकता है. हालांकि, सवाल खड़ा होता है कि बच्चे को समझाने के लिए उसे डांटेंगे भी नहीं तो और क्या कदम उठा सकते. उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria News) से एक बड़ा ही अजीबोगरीब (Ajab Gajab) मामला सामने आया है. यहां एक पिता को अपने बच्चे के पैरों को पड़कर गिड़गिड़ाते देख पुलिस का भी दिल पसीज गया.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या ही हो गया कि एक पिता को इस कदर बेबस होना पड़ा. दरअसल, पिता ने बच्चे को डांटा तो वो शिकायत लेकर पुलिस थाने (Police Thana) पहुंच गया. काफी देर तक समझाने के बाद भी जब बेटा नहीं माना तो पिता को पैरों पर गिर कर माफी मांगनी पड़ी.

पूरा मामला देवरिया के सदर कोतवाली के उमानगर मोहल्ले का है. यहां एक परिवार की कलेश तब बाहर सामने आई. जब उनका इकलौता बेटा पुलिस थाने पहुंच गया. पिता पेशे से व्यापारी है. शुक्रवार को किसी बात को लेकर पिता ने अपने 11वीं में पढ़ने वाले बच्चे को लोगों के सामने डांट दिया. इससे बेटे को महसूस हुआ कि उसकी बेइज्जती हो गई. वह इस बारे में सोचता रहा और फिर उठा बाहर चला गया.

थोड़ी देर में वह सदर कोतवाली पहुंच गया और पिता के खिलाफ शिकायत दी. उसने कहा कि डैड ने मुझे मारा-पीटा है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. जब पुलिस ने सुना तो वो चौंक गए. पिता-बेटे के बीच हुए पूरे मामले को जानने के लिए पुलिस ने उसके पिता को कोतवाली बुलाया. पिता ने पुलिस को पूरी बात की जानकारी दी और बेटे को समझाने की कोशिश की.

मगर, किशोर अपनी जिद पर अड़ा रहा. वह लगातार पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा और उनके साथ घर जाने से भी इनकार कर दिया. करीब एक घंटे तक समझाने-बुझाने के बावजूद जब किशोर नहीं माना, तो पिता ने अंत में हाथ जोड़ कर माफी मांगी और अपने बेटे के पैरों पर गिर पड़ा.

पिता को जब सजा मिल गई तब बेटे का गुस्सा शांत हुआ. अब इस पूरे मामले की चर्चा बनी हुई है. इससे कहीं न कहीं ऐसा लगने लगा है कि अब मां-बाप अपने बच्चे को ही सही राह पर लाने के लिए उनपर गुस्सा नहीं कर सकते. अगर गुस्सा कर दिया तो कहीं सजा न करवा दे.Location :Deoria,Uttar PradeshFirst Published :December 23, 2025, 11:36 ISThomeuttar-pradeshपुलिस के पास जाकर लड़के ने की ऐसी शिकायत, बाप को पैरों पर गिर मांगनी पड़ी माफी

Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top